Wednesday, October 22, 2025
More

    गौड़ की ‘क्रांति’ में ढेर हुआ पाकिस्तान, लड़कों के बाद लड़कियों ने भी धोया

    • रिकॉर्ड: इस जीत के साथ, भारत ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी लगातार 12वीं जीत दर्ज की और विश्व कप में भी अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखा।

    कोलंबो। आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने रविवार को कोलंबो में खेले गए एक मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 88 रनों के बड़े अंतर से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँच गया है।भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला गुरुवार, 9 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।

    भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन पर सिमट गई। वहीं, इस जीत के साथ, भारत ने वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी लगातार 12वीं जीत दर्ज की।

    भारत की ओर से हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली, जबकि जेमिमा रॉड्रिग्स ने 32 और दीप्ति शर्मा ने 25 रन का योगदान दिया। पारी के अंत में ऋचा घोष ने मात्र 20 गेंदों में 35 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। शुरुआती साझेदारी में स्मृति मंधाना (23) और प्रतिका रावल (23) ने टीम को ठोस शुरुआत दी।

    पाकिस्तान की ओर से डायना बेग सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 10 ओवर में 69 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा कप्तान फ़ातिमा सना और सादिया इक़बाल ने दो-दो विकेट हासिल किए। 248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 43वें ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई।

    पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने शानदार 81 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज से खास सहयोग नहीं मिला। भारत की जीत की नायिका रहीं दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़, जिन्होंने तीन-तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। इसके अलावा स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर को एक-एक सफलता मिली। इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने अपराजित रिकॉर्ड को बरकरार रखा। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 12 वनडे मुकाबलों में भारत ने सभी में जीत दर्ज की है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular