Thursday, August 21, 2025
More

    गोरखपुर लायंस ने चखा जीत का स्वाद, नोएडा किंग्स को 14 रन से दी मात

    लखनऊ। यूपी टी-20 लीग  के तीसरे सीजन में गोरखपुर लायंस ने जीत का स्वाद चख लिया है। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम ने दमदार गेंदबाज़ी के बदौलत नोएडा किंग्स को 14 रन से शिकस्त दी, और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। गाेरखपुर लायंस की ओर वासु वत्स ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने चार विकेट लेकर मैच ऑफ द मैच चुने गये।

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गोरखपुर लायंस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। कप्तान अक्षदीप नाथ ने 33 गेंदों पर 42 रन बनाकर पारी को आधार दिया।

    बीच में प्रिंस यादव (28 रन, 12 गेंद) और हरदीप सिंह (30 रन) ने तेज़ खेल दिखाया। अंतिम ओवरों में हरदीप और शिवम शर्मा (नाबाद 21 रन) की 47 रनों की साझेदारी ने गोरखपुर को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। नोएडा के गेंदबाज़ों में जस्मेर ढांढकर और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट लिए।

    लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शिवम चौधरी जल्दी लौट गए और टीम ने पावरप्ले में सिर्फ 35 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें : काशी रुद्रास ने कानपुर सुपरस्टार्स को 24 रन से हराया

    इसके बाद रवि सिंह (30 रन) और प्रियांशु पांडे (53 रन, 6 छक्के) ने पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की धमाकेदार साझेदारी कर मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन गोरखपुर के गेंदबाज़ों ने लगातार ओवरों में इन दोनों को आउट कर वापसी की और नोएडा की उम्मीदें वहीं से टूट गईं।

    गोरखपुर के वासु वत्स ने 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके और नोएडा की बल्लेबाज़ी को हिला दिया। वहीं शिवम शर्मा ने 2 विकेट लेकर वासु का अच्छा साथ निभाया। नतीजा यह रहा कि पूरी नोएडा टीम 19.3 ओवर में 172 रन पर सिमट गई और गोरखपुर ने 14 रन से जीत अपने नाम की।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular