Thursday, September 4, 2025
More

    यूपी टी20 लीग : कप्तान भुवनेश्वर की कसी गेंदबाजी से लखनऊ फाइनल की दौड़ में, गोरखपुर बाहर

    •  एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स ने गोरखपुर लायंस को 23 रन से हराकर क्वालीफायर में बनाई जगह, आज फाइनल के लिए रिंकू सिंह की मेरठ मावेरिक्स से होगी भिड़ंत

    लखनऊ। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में देर रात खेले गए यूपी टी20 लीग सीजन 3 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स ने गोरखपुर लायंस को 23 रन से हराकर क्वालीफायर में जगह बना ली। लखनऊ फाल्कन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में गोरखपुर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ लखनऊ ने क्वालीफायर में प्रवेश कर लिया, जबकि गोरखपुर की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

    एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स ने गोरखपुर लायंस को 23 रन से हराकर क्वालीफायर में जगह बना ली।

    लखनऊ की ओर से बल्लेबाजी में कई खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज अभय चौहान ने 21 गेंदों पर 33 रन की तेज पारी खेली। मोहम्मद सैफ ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए, जबकि अंश यादव ने 28 रन का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में सत्याम पांडे (24 नाबाद, 12 गेंद) और विप्रज निगम (13 नाबाद, 6 गेंद) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। गोरखपुर की ओर से अब्दुल रहमान और प्रिंस यादव ने 2-2 विकेट झटके।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौर गोरखपुर लायंस की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में भास्कर भारद्वाज बिना खाता खोले आउट हो गए। कप्तान अक्षदीप नाथ (15 रन) भी टिककर नहीं खेल पाए। हालांकि, सिद्धार्थ यादव ने 41 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला। निशांत कुशवाहा ने 32 गेंदों पर 34 रन बनाए। लेकिन दोनों के आउट होने के बाद मध्यक्रम दबाव झेल नहीं सका।

    गोरखपुर लायंस का सपोर्ट करने पहुंचे गोरखुपर के सांसद रवि किशन।

    लखनऊ के गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी की। कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। नवनीत कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 3 विकेट झटके। अक्क्षु बाजवा ने 2 और विप्रज निगम ने 1 विकेट चटकाए।

    मैच देखने पहुंच गोरखुर के सांसद रवि किशन,यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण व यूपी20 लीग के चेयरमैन डीएस चौहान।

    गोरखपुर को अंतिम दो ओवरों में 39 रन की दरकार थी, लेकिन टीम लगातार विकेट खोती रही। नतीजतन वह लक्ष्य से 23 रन दूर रह गई।इस जीत के साथ लखनऊ फाल्कन्स ने टूर्नामेंट से गोरखपुर लायंस को बाहर कर दिया और क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ ही लखनऊ फाल्कन्स ने क्वालिफायर 2 में जगह पक्की कर ली है। वहीं, अब 4 सितंबर को रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावेरिक्स से फाइनल के भिड़ेंगी।

    यह भी पढ़ें : मेरठ मावेरिक्स को 5 रन से हराकर काशी रुद्रास यूपी टी20 लीग के फाइनल में

    RELATED ARTICLES

    Most Popular