Saturday, January 24, 2026
More

    गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज ने जीता महिला हॉकी प्रतियोगिता का खिताब 

    लखनऊ। गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज ने महिला खेल समारोह के तहत आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का खिताब फाइनल में मेज़बान लखनऊ मंडल को 2-1 से हराकर अपने नाम किया।

    फाइनल मैच गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक टर्फ स्टेडियम पर खेला गया। पहले दो क्वार्टरों में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही। तीसरे क्वार्टर में लखनऊ मंडल को पेनाल्टी कार्नर मिला, जिस पर रंजना केसरी ने 31वें मिनट में पहला गोल दागा।

    गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज ने फाइनल में मेज़बान लखनऊ मंडल को 2-1 से हराया।

    हालांकि, गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज ने जल्द ही मुकाबला बराबरी पर ला दिया। 40वें मिनट में लखनऊ के खिलाड़ी द्वारा की गई गलती के बाद गोरखपुर को पेनाल्टी मिली, जिस पर अरिका कुमारी ने गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया।

    इसके बाद, 49वें मिनट में गोरखपुर की वैशाली ने लखनऊ के डिफेंस में सेंध लगाते हुए टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई, जो अंत तक कायम रही। इस प्रकार गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज ने मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की।

    सेमीफाइनल में लखनऊ मंडल ने गोरखपुर मंडल को 6-0 से और गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज ने मेरठ मंडल को 3-0 से हराया था।

    समापन समारोह में मुख्य अतिथि हॉकी ओलंपियन सैयद अली और रंजना गुप्ता ने विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर मंजू बिष्ट, साधना सिंह, हरप्रिया, कुमुद तिवारी, ऋषि कुमार, लता चौधरी, आस्था राय, रीना सक्सेना, अविनाश श्रीवास्तव, रामश्वेर सिंह, निशिथ दीक्षित, अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। अंत में लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने आभार व्यक्त किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular