चेन्नई । भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सोमवार को यहां चौथे दौर में सर्बिया के एलेक्सांद्र प्रेडके को हराकर चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप में पहली जीत दर्ज की। शुरुआती तीन बाजी ड्रॉ खेलने के बाद 17 साल के गुकेश ने सफेद मोहरों से खेलते हुए 44 चाल में जीत दर्ज की। गुकेश के चार दौर में 2.5 अंक हो गए हैं और वह हमवतन पी हरिकृष्णा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं जिन्होंने यूक्रेन के पावेल एलजानोव से ड्रॉ खेला। इस जीत से गुकेश की अगले साल होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने की संभावना बढ़ गई है। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय अर्जुन एरिगेसी ने काले मोहरों से खेलते हुए अमेरिका के लेवोन अरोनियन को 41 चाल में ड्रॉ पर रोका। कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने की दौड़ में शामिल ईरान के ग्रैंडमास्टर परहम माघसूदलू ने सेनन सुगिरोव को हराकर पहली जीत दर्ज की। उनके दो अंक हो गए हैं।