Sunday, January 25, 2026
More

    हाजीपुर की आराध्या आर्यन को औरंगाबाद एसपी स्वप्ना गौतम ने किया सम्मानित

    नशमुक्ति जागरूक सप्ताह के मद्देनजर औरंगाबाद पुलिस की ओर से पेंटिंग/फोटो/स्लोगन/लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 20 से 26 जून तक आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए सबसे आवेदन मांगा गया था। प्रतियोगिता का विषय था “से नो टू ड्रग्स”, जिसपर सभी से पेंटिंग/लेख आदि मांगे गए थे।

    नशमुक्ति जागरूक अभियान के तहत आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में वैशाली जिले की छोटी युसूफपुर, हाजीपुर निवासी अमृता आर्यन और रितेश कुमार झा की पुत्री आराध्या आर्यन को प्रथम पुरस्कार दिया गया।

    शुक्रवार को औरंगाबाद एसपी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में जिले की पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने आराध्या को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

    औरंगाबाद पुलिस की तरफ से “से नो टू ड्रग्स” पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार

    आराध्या आर्यन की इसी पेंटिंग को मिला प्रथम पुरस्कार

    इस अवसर पर एसपी स्वप्ना गौतम ने आराध्या की पेंटिंग की तारीफ करते हुए कहा कि इस छोटी उम्र में आराध्या ने जिस सोच के साथ अपनी कलाकारी दिखाई है, वही वाकई काबिलेतारीफ है।

    वहीं, पेंटिंग में पहला पुरस्कार मिलने के बाद आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली आराध्या ने कहा, इस सम्मान को पाकर मैं बहुत खुश हूँ और आगे भी विभिन्न विषयों पर बेहतर से बेहतर पेंटिंग बनाकर समाज को जागरूक करने की कोशिश करूंगी। पेंटिंग में दूसरा प्राइज़ आशुतोष गौरव और तीसरा उत्कर्ष चंद्र को मिला।

    वहीं, लेख प्रतियोगिता में सपना भारती, श्रीकांत कुमार व मुनराज पांडे तथा स्लोगन प्रतियोगिता में दीपशिखा, अमन कुमार और सतीश कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular