Saturday, July 12, 2025
More

    प्रसार भारती के नेटवर्क से जुड़ेगा हैंडबॉल, खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच

    • प्रसार भारती और हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
    • डीडी स्पोर्ट्स, वेव्स ओटीटी और प्रसार भारती के अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर होगा प्रतियोगिताओं का प्रसारण

    नई दिल्ली। भारत में हैंडबॉल को नई ऊर्जा और व्यापक दर्शक आधार और प्रोत्साहन देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए प्रसार भारती और हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया (एचएआई) के बीच तीन वर्ष के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

    इस समझौते के तहत प्रसार भारती अगले तीन वर्षों तक एचएआई द्वारा आयोजित सभी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिताओं का निर्माण और प्रसारण करेगा। ये प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स, वेव्स ओटीटी और प्रसार भारती के अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया जाएगा।

    इस एमओयू को प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी और हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा. आनन्देश्वर पांडेय ने प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल की गरिमामयी उपस्थिति में अंतिम रुप दिया।

    प्रसार भारती अध्यक्ष नवनीत सहगल ने इसे एक नई शुरुआत करार देते हुए कहा कि हैंडबॉल में देश की जबरदस्त प्रतिभा है, जिसे अब एक राष्ट्रीय मंच और नया विस्तार मिलेगा। हमें भरोसा है कि भारत के खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती से उभरकर सामने आएंगे।

    प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा कि यह साझेदारी प्रसार भारती की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है जिसके तहत वह गैर-परंपरागत और उभरते खेलों को भी वही दृश्यता देना चाहता है जो क्रिकेट या हॉकी जैसे खेलों को मिलती है। हमारे नेटवर्क और राष्ट्रीय पहुंच के ज़रिये हैंडबॉल को देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा।

    हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि यह एमओयू हैंडबॉल को जमीनी स्तर से लेकर उच्च स्तर तक लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि डीडी स्पोर्ट्स पर नियमि कवरेज से देश के युवाओं में रुचि और भागीदारी बढ़ेगी और खेल का विकास नई ऊँचाइयों तक पहुंचेगा।
    इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव तेजराज सिंह, रेफरी बोर्ड के चेयरमैन जसबीर सिंह बिसला और भारतीय महिला हैंडबॉल टीम की गोलकीपर दीक्षा कुमारी गोयल भी मौजूद रहे।

    एचएआई महासचिव तेजराज सिंह ने कहा कि प्रसार भारती के सहयोग से हैंडबॉल अब देश के करोड़ों दर्शकों तक पहुंचेगा। इस पहल से प्रतिभाओं की खोज और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन दोनों को मजबूती मिलेगी।

    बताते चले कि यह साझेदारी प्रसार भारती के हालिया प्रयासों का हिस्सा है, जिसके तहत वह राष्ट्रीय खेल संघों के साथ सहयोग कर ओलंपिक खेलों को देशभर के दर्शकों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के अनुरूप, डीडी स्पोर्ट्स ने सदैव उभरती प्रतिभाओं, जमीनी स्तर की प्रतियोगिताओं और समावेशी खेलों को मंच प्रदान किया है, जिससे युवा खिलाड़ियों को पहचान मिली है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular