लखनऊ। लखनऊ सीतापुर हाईवे पर सफर करने वालों यात्रियों के लिए होटल व रेस्टोरेंट कोठी काफी मनपसंद बनता जा रहा है। जिसका मुख्य कारण यहां का खान-पान और बेहतरीन लुक देकर बनाया गया रेस्टोरेंट है। यहां पर रुकने के साथ ही बैक्विट हॉल, खेल कूद का मैदान समेत एसी बाथरूम भी है। भीषण गर्मी होने के बावजूद यहां का वातावरण ठंडा ही रहता है। यहां बैठकर खाने के लिए बहुत ही सुंदर व्यवस्था है। इसके बगल में पेट्रोल पम्प भी है ।
वैसे तो या होटल काफी पुराना है मगर इसे अब नया लुक देखकर के बहुत ही खूबसूरती के साथ बनाया गया है। यहां के खाने के दाम भी आम आदमियों की जरूरत के हिसाब से रखे गए हैं। शुद्ध शाकाहारी होटल होने के कारण यहां का स्वाद भी बहुत ही स्वादिष्ट है। 24 घंटे यात्रियों की सेवा के लिए खुला रहता है। सीतापुर से लखनऊ जाने पर यह करीब 20 किलोमीटर पर स्थित है। जबकि लखनऊ से सीतापुर जाने पर करीब 65 किलोमीटर पर कमलापुर के पास स्थित है। जो सिधौली से 15 किलोमीटर पर है।