Thursday, October 23, 2025
More

    IPL 2023 : पहले मैच में ही इकाना स्टेडियम में पड़ा दर्शकों का टोटा 

    लखनऊ । शनिवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले मैच के साथ ही इतिहास बना गया. हालांकि लखनऊ सुपर जॉइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मैच दर्शकों को लुभा नहीं पाया. हालांकि इकाना स्टेडियम की दर्शक क्षमता 50 हजार है लेकिन पहले मैच में ही दर्शकों का टोटा पड़ गया.

    हालांकि इस हाल की वजह देरी से शुरू हुई टिकटों की ऑनलाइन बिक्री और ऑफलाइन बिक्री कम होना को कहा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम इंसाइडर ऐप से ऑनलाइन टिकटों की बिक्री अधिक हुई. जबकि पहले मुकाबले से ठीक 2 दिन पहले लखनऊ में छह केंद्रों पर ऑफलाइन टिकट बिकने शुरू हुए थे.

    वैसे पेटीएम इंसाइडर का दावा था कि उसने 80 फीसदी टिकट बेचे थे. हालांकि मैच शुरू होने पर लगभग 35 फ़ीसदी सीटें खाली दिखी. दरअसल मैच के लिए शहर में सिर्फ 6 काउंटर पर ही टिकट थे. एक अनुमान के अनुसार स्टेडियम में कम से कम 35 फ़ीसदी सीटें खाली रहीं.दूसरी ओर टिकटों के दाम काफी ज्यादा भी एक वजह हो सकती है. वही एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि आयोजकों द्वारा बड़ी संख्या में पास बांटने के चलते 65 फीसदी मैदान भर सका. फिर भी स्टेडियम की 35 फीसदी सीटें खाली रहीं.

    हालांकि पहली बार अपने होम ग्राउंड पर खेल रही लखनऊ की टीम को दिल्ली के खिलाफ उतना समर्थन नहीं मिल सका. वही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महज 20 से 25 हजार दर्शक पहुंचे.दूसरी ओर टिकटों की ब्रिकी को लेकर कहा गया था कि सभी टिकट बिक चुके हैं लेकिन फिर भी दर्शकों का टोटा रहा. कहा जा सकता है कि लखनऊ का इकाना स्टेडियम दर्शकों को तरस गया. वैसे आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में स्टेडियम भरा हुआ था लेकिन लखनऊ का हाल देख सब हैरान है.

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular