Thursday, October 23, 2025
More

    रोहित-अय्यर के अर्धशतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 265 का लक्ष्य

    एडीलेड। रोहित शर्मा (73) और श्रेयस अय्यर (61) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नौ विकेट पर 264 रन बनाए और मेजबान टीम के सामने 265 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

    ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने कप्तान शुभमन गिल (09) और लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए विराट कोहली (00) के विकेट लेकर भारत को शुरुआती झटके दिए।

    मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने धैर्य का परिचय दिया और 97 गेंद में 73 रन की उम्दा पारी खेली, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। उन्होंने अय्यर (77 गेंद, 61 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रन की अहम साझेदारी कर पारी को संभाला।

    रोहित के आउट होने के बाद मध्यक्रम में अक्षर पटेल (44 रन, 41 गेंद) ने उपयोगी योगदान दिया, लेकिन लेग स्पिनर एडम ज़म्पा (60 रन देकर 4 विकेट) ने श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और अक्षर पटेल सहित चार बल्लेबाजों को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत वापसी दिलाई।

    हालांकि, निचले क्रम में हर्षित राणा (नाबाद 24) और अर्शदीप सिंह (13) ने नौवें विकेट के लिए 37 रन जोड़कर टीम के स्कोर को 260 रन के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ज़म्पा के अलावा बार्टलेट ने 39 रन देकर तीन विकेट और मिचेल स्टार्क ने दो विकेट चटकाए।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular