लखनऊ। बुधवार को इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय ‘ए’ टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 194 रनों पर सिमट गई। हालांकि, दिन के अंत तक भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के तीन विकेट 16 रन पर गिरा दिए।
ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने बढ़त बनाकर मजबूत की स्थिति
ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने अपनी पहली पारी की शुरुआत 9 विकेट पर 384 रन से की और 420 रन बनाकर समाप्त की। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें थॉर्नटन ने चार विकेट लिए।
जवाब में, भारत ‘ए’ ने 75 रन पर ही 5 विकेट खो दिए। सभी की निगाहें केएल राहुल पर थीं, जो वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले अपनी फॉर्म वापस पाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एन जगदीशन (38) और साईं सुदर्शन (75) ने 100 से अधिक रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर पारी को संभाला।
केवल पांच बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके
हालांकि, बाकी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाए। आयुष बडोनी (21) और प्रसिद्ध कृष्णा (16) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। पूरी भारतीय ‘ए’ टीम 52.5 ओवर में 194 रन पर आउट हो गई।
गेंदबाजों ने कराई वापसी
भारतीय ‘ए’ टीम के गेंदबाजों ने दिन के अंत में टीम को मैच में वापस लाने की कोशिश की। **सिराज, बरार और सुथार ने मिलकर तीन विकेट जल्दी लिए। खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ का स्कोर 3 विकेट पर 16 रन था। हालांकि, 242 रनों की मजबूत बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ अभी भी मैच पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। स्वीनी (11) और पीक (1) क्रीज पर मौजूद हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा के हेलमेट पर लगी चोट
मैच के दौरान एक पुल शॉट खेलने की कोशिश में गेंद प्रसिद्ध कृष्णा के हेलमेट पर लगी। उन्हें कन्कशन टेस्ट के बाद ठीक बताया गया, लेकिन तीन ओवर बाद उन्हें दिक्कत होने के कारण पवेलियन लौटना पड़ा। बाद में यश ठाकुर कन्कशन सब्स्टिट्यूट के रूप में उनकी जगह आए। वेस्टइंडीज दौरे से पहले यह चोट भारत के लिए चिंता का विषय हो सकती है।
- दोनों टीमों के संक्षेप स्कोर : ऑस्ट्रेलिया ए 420 और 16/3 (सुथार 1/0, सिराज 1/6), भारत ए 194/10 (सुदर्शन 75, थॉर्नटन 4/36) से 242 रन आगे।