Wednesday, October 22, 2025
More

    इंडियन पैरा जूडो अकादमी और एमडी जूडो क्लब रही अव्वल

    • अस्मिता खेलो इंडिया महिला जूडो लीग के समापन समारोह में मुख्य अतिथि ईशा प्रिया ने विजयी जूडोकाओं को पुरस्कार प्रदान किए।

    लखनऊ। इंडियन पैरा जूडो अकादमी और एमडी जूडो क्लब ने अस्मिता खेलो इंडिया महिला जूडो लीग में दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।

    इंडियन पैरा जूडो अकादमी, हज़रतगंज में आयोजित लीग में शनिवार देर शाम तक चले रोमांचक मुकाबलों में सेंट फ्रांसिस कॉलेज की टीम दूसरे व विबग्योर हाई स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ईशा प्रिया (आईएएस, प्रबंध निदेशक-उत्तर प्रदेश पर्यटन) ने विजयी जूडोकाओं को पुरस्कार प्रदान किए।

    मिनी बालिका वर्ग में 25 किग्रा से कम ‘ए’ में वंशिका पहले, अविका राय दूसरे एवं उन्नति साहू व सावी यादव तीसरे एवं 25 किग्रा से कम ‘बी’ में रुकैया बानो पहले, आयत प्रवीण दूसरे एवं अंशु वर्मा व आराध्या तीसरे, 25 किग्रा से कम ‘सी’ में अरैना दीक्षित पहले, प्रियांशी पांडे दूसरे एवं माही व दीपशिखा तीसरे स्थान पर रहे।

    25 किग्रा से अधिक ‘ए’ में रिद्धिमा सिंह पहले, रीदीप्ता दूसरे एवं व्रुष्टि गुप्ता व एबिगेल तीसरे, 25 किग्रा से अधिक ‘बी’में सुमैरा अंजुल पहले, खनक वर्मा एवं अयांशी पांडेय व आराध्या शर्मा तीसरे स्थान पर रहे।

    सब जूनियर बालिका वर्ग में 28 किग्रा से कम में आरोही केशरवानी पहले, संजीदा दूसरे, रिद्धिमा शुक्ला तीसरे, 32 किग्रा से कम में आराध्या साहू पहले, ज्ञानेंद्रि दूसरे, इक़रा सिद्दीकी व शफीना तीसरे, 36 किग्रा से कम में रचना पहले, माही गौर दूसरे, मीनाक्षी वर्मा व अवनी तीसरे, 40 किग्रा से कम में नित्या सिंह पहले, अनन्या शर्मा दूसरे, मदीहा तौसीफ व पूजा सिंह तीसरे, 44 किग्रा से कम में पायल विश्वकर्मा पहले, पिशी पांडेय दूसरे, पूजा कुमारी व गुल्परा बानो दूसरे एवं 48 किग्रा से अधिक में राधिका मिश्रा पहले, अवनी वर्मा दूसरे, साक्षी कुमारी तीसरे स्थान पर रहे।

    कैडेट बालिका वर्ग में 40 किग्रा से कम में राखी कनौजिया पहले, सोनाली दूसरे, वर्षिका चौधरी व महिमा तीसरे, 44 किग्रा से कम में निधि भारद्वाज पहले, श्रेष्ठा गौर दूसरे, खुशी सिंह व नम्रता तीसरे एवं 48 किग्रा से कम में सोनाली भारद्वाज पहले व अंजलि शुक्ला तीसरे जबकि ओपन भार वर्ग में रश्मि साहू पहले, भारती दूसरे व हुमा बानो तीसरे स्थान पर रहे।

    जूनियर बालिका वर्ग में 44 किग्रा से कम में अंजना बाजपेयी पहले, बेनजीर दूसरे, छवि निगम व नेहा तीसरे, 48 किग्रा से कम में स्नेहा पांडेय पहले, प्रगति केसरवानी दूसरे एवं लक्ष्मी देवी तीसरे जबकि ओपन भार वर्ग में आराध्या सिंह पहले, माही बाजपेयी दूसरे व अदिति सरोज तीसरे स्थान पर रहे।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular