अंबालिका इंस्टीट्यूट में आयोजित 7वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. राजेश्वर सिंह ने की सहभागिता
लखनऊ l भारत में नवाचार के लिए चुनौतियों और अवसरों के 7वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं को नवाचार, अनुसंधान और रचनात्मकता को बढ़ावा देने पर बल दिया।
अंबालिका इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. राजेश्वर सिंह ने नवाचार को प्रोत्साहित करते हुए इसके नए-नए अवसरों को रेखांकित किया तथा आने वाली चुनौतियों से भी अवगत कराया। विधायक ने अपने प्रभावशाली विचारों से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों पर अमिट प्रभाव छोड़ा।
बौद्धिक आदान-प्रदान और दूरदर्शी अंतर्दृष्टि के साथ भारत में नवाचार के संबंध में वर्तमान चुनौतियों से निपटने के लिए अंबालिका इंस्टीट्यूट में आयोजित 7वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए डॉ. राजेश्वर सिंह का इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक अंबिका मिश्रा ने स्वागत किया
सम्मेलन के दौरान उपस्थित उल्लेखनीय हस्तियों में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह, अंबालिका इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक अंबिका मिश्रा, एआईएमटी निदेशक सेवानिवृत्त डॉ. प्रोफेसर आशुतोष द्विवेदी, एमएनएनआईटी प्रयागराज प्रो एके मिश्रा, वाराणसी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के प्रोफेसर जी.पी.सिंह, वार्विक यूनिवर्सिटी के अमीर रजा, एचकेयूएसटी हांगकांग के डॉ. अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, इंस्टीट्यूट की अतिरिक्त निदेशक प्रोफेसर डॉ. श्वेता मिश्रा और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और वक्ताओं ने अपने दृष्टिकोण पेश किए।