जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती परीक्षा-2023 के चतुर्थ चरण के साक्षात्कार कल से 13 जून तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किए जाएंगे।
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां और समस्त प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी अपने साथ लानी होगी।
बता दें की राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 972 पदों के लिए आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 20 और 21जुलाई 2024 को किया गया था। जिसका परिणाम आयोग ने 2 जनवरी 2025 को घोषित कर दिया था। प्रथम चरण के साक्षात्कार 21 अप्रैल से शुरू हुए थे और तब से लगातार साक्षात्कार प्रक्रिया जारी है।
असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिक्स) – साक्षात्कार 2 जून से
कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य (फिजिक्स) भर्ती के लिए साक्षात्कार कल से 20 जून 2025 तक होंगे। आयोग ने कहा है की जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन-पत्र अभी तक नहीं दिया है, वे आयोग की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर दो प्रतियों में फोटो प्रतियों समेत साक्षात्कार के समय साथ लाएं।
वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) में आवेदन का कल अंतिम मौका
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2024 के तहत हिंदी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषयों की सूचियों में शामिल 117 अभ्यर्थियों ने अभी तक विस्तृत आवेदन-पत्र जमा नहीं किए हैं। इन अभ्यर्थियों को आवेदन भरने का अंतिम मौका कल रात 11:59 बजे तक दिया गया है। आयोग ने कहा है की इसके बाद कोई अवसर नहीं मिलेगा और पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।
अभ्यर्थियों को पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, फोटो युक्त मूल पहचान पत्र, और सभी मूल प्रमाण-पत्र भी साथ लाने होंगे। आवश्यक सूचना और आवेदन लिंक आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध हैं।