जागरूता लाने के लिये होंगे कार्यक्रम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चयनित जिलों में मुसहर, सहरिया, वनटांगिया और विमुक्त, घुमन्तु जातियों व समुदायों की संवेदनशीलता से डाटा संग्रहण के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया किया है। यह निर्देश बापू भवन स्थित सभागार में उ०प्र० असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के कार्यों की समीक्षा के दौरान अनिल राजभर ने दिए।
यह भी पड़े- पत्रकारों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाय -अनिल राजभर
प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री राजभर ने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार रोजगार सृजन के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं, ताकि यहां के श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों, उन्हें रोजगार की तलाश में प्रदेश से बाहर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ श्रमिकों को मिल सके, इसके लिए लेबर अड्डों पर, ब्लॉक और तहसीलों में जागरूता कार्यक्रम, सेमिनार करवाये जायें, जिससे कि योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके।
श्रमिकों को पहुंचाया जायगा अधिक लाभ
यह भी पड़े- टाटा मोटर्स बेरोजगार महिला एवं पुरूष के लिया लाया रोजगार
श्रम मंत्री ने कहा कि ऐसे श्रमिक, जिनका अभी पंजीयन नहीं हुआ है, उनको पंजीयन करने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि बोर्ड के स्तर से योजनाओं के प्रभावी संचालन हेतु स्थाई पदों के सृजन की कार्यवाही शीघ्र करा ली जाय।
मंत्री जी द्वारा बैठक के दौरान बोर्ड के सभी सदस्यों से यह अपेक्षा की गई कि असंगठित कामगारों के हित में बोर्ड को प्रभावी बनाने हेतु नई योजनाओं के संचालन हेतु विस्तृत अध्ययन कर अपना प्रस्ताव बोर्ड कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के बोर्ड द्वारा श्रमिकों के हितों में किये जा रहे कार्यों से भी प्रेरणा ली जाय, ताकि प्रदेश के श्रमिकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके।
यह भी पड़े- वर्ल्ड क्लास रेजिडेंशियल स्कूलों में पढ़ेंगे अनाथ, गरीब और श्रमिकों के बच्चे
प्रमुख सचिव श्रम अनिल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं एनपीएस ट्रेडर्स के अन्तर्गत सभी जनपदों को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। जनपद व मण्डल स्तर पर कार्यवाही की जा रही है।