Wednesday, August 20, 2025
More

    जयपुर एयरपोर्ट का रनवे होगा अपग्रेड, अगले माह से शुरू होगी रिकार्पेटिंग

    जयपुर। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और अपने परिचालन की समग्र दक्षता को बढ़ाने के लिए जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे 08/26 की रीकार्पेटिंग का कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। रिकार्पेटिंग का काम 30 मार्च से शुरू होगा। रीकार्पेटिंग सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे के बीच होगी, जिसे 90 दिनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

    यह भी पढ़े- 10 लाख रुपये से अधिक भरा बैग लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

    रनवे अपग्रेडेशन कार्य को ध्यान में रखकर सभी एयरलाइन्स अपनी निर्धारित उड़ानें का संचालन सुबह 9:30 बजे से पहले और शाम 6 बजे के बाद करेंगी। इस अवधि के दौरान, नियमित उड़ान संचालन तथा निर्बाध यात्रा सुनिश्चित के लिए एयरपोर्ट द्वारा एक व्यापक योजना की रूपरेखा तैयार की गई है।

    यह भी पढ़े-राजस्थान में हुक्का बार पूर्णतः प्रतिबंधित- मुख्य सचिव

    गौरतलब है की जयपुर एयरपोर्ट के रनवे रीकार्पेटिंग का कार्य आखिरी बार 2016 में किया गया था। जयपुर एयरपोर्ट रनवे कुल 3,407 मीटर तथा 45 मीटर चौड़ा है तथा रनवे के दोनों तरफ 15 मीटर अतिरिक्त शोल्डर स्पेस है। निर्धारित रीकार्पेटिंग में मौजूदा बिटुमिनस रनवे की मिलिंग शामिल होगी जिसके बाद निर्दिष्ट मानकों के अनुरूप डिजाइन मापदंडों को पूरा करने के लिए बिटुमिनस इनले और ओवरले का उपयोग किया जाएगा।

    रनवे सहित कुल 2.04 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र पर रीकार्पेटिंग का कार्य किया जाएगा। बनावट, घर्षण, प्रोफ़ाइल, ताकत, परिचालन दक्षता और अन्य संबद्ध मरम्मत में सुधार करने के लिए इसे फिर से बनाया जाएगा।

    पिछले महीने जयपुर एयरपोर्ट ने 3065 मीटर लंबे अपने नए समानांतर टैक्सीवे की कमीशनिंग पूरी कर ली है। समानांतर टैक्सीवे से विमान एक साथ चल सकते हैं, जिससे टेकऑफ़ और लैंडिंग के लिए प्रतीक्षा समय में काफी कमी आएगी।

    यह भी पढ़े-सूर्य नमस्कार में फिर सिरमौर बना राजस्थान, शिक्षा मंत्री ने ग्रहण किया विश्व कीर्तिमान का प्रोविजनल प्रमाण पत्र

    रनवे रीकार्पेटिंग परियोजना के दौरान पूरे एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग सिस्टम को भी अपग्रेड किया जाएगा। मौजूदा हैलोजन लाइटिंग सिस्टम को एलईडी सिस्टम से बदला जाएगा और साथ ही एयरफील्ड साइनेज को अपग्रेड किया जाएगा। एलईडी में बदलने से एयरपोर्ट के लिए कम से कम 50 प्रतिशत बिजली की बचत होगी।

    रनवे अपग्रेडेशन परियोजना को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने नियामक निकायों और एयरलाइन कंपनियों सहित सभी हितधारकों के साथ परामर्श के आधार पर शुरू किया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular