- अध्यक्ष आशुतोष भल्ला ने पूर्व सचिव देवेश दुबे को लगाई फटकार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला ने 25 दिसंबर 2024 को कानपुर में आयोजित बैठक को असंवैधानिक करार दिया। भल्ला ने कहा कि यह बैठक पूर्व सचिव देवेश दुबे द्वारा आयोजित की गई थी, जिन्हें वित्तीय अनियमितताओं और प्रतियोगिता में तकनीकी खामियों के कारण 16 नवंबर 2024 को सचिव पद से हटा दिया गया था।
अध्यक्ष ने बताया कि दुबे को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशों के बावजूद 10 दिन के अंदर वित्तीय अनियमितताओं की जानकारी नहीं दी। इसके बाद, दुबे ने 15 दिसंबर को स्पेशल जनरल काउंसिल की मीटिंग का नोटिस जारी किया, जिसे भल्ला ने संविधान का उल्लंघन बताया।
भल्ला ने यह भी बताया कि कानपुर बैठक में दो तकनीकी रूप से प्रतिबंधित पदाधिकारियों को सम्मानित करने का प्रयास किया गया, जिनके खिलाफ गाजियाबाद में हुई प्रतियोगिता में अनियमितताओं की शिकायत थी। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारिणी इस असंवैधानिक बैठक के किसी भी निर्णय को मान्यता नहीं देती। अध्यक्ष ने आगामी 19 जनवरी 2025 को मेरठ में एग्जीक्यूटिव मीटिंग और सामान्य परिषद की विशेष बैठक की घोषणा भी की।