Monday, January 12, 2026
More

    नोएडा किंग्स को हराकर काशी रुद्रास अंक तालिका में शीर्ष पर

    लखनऊ । काशी रुद्रास ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेले गए यूपी टी20 लीग सीजन 3 के आठवें मुकाबले में नोएडा किंग्स को 88 रन से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ काशी रुद्रास ने अंक तालिका में शीष पर कब्जा कर लिया है।

    गुरुवार को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रास ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। पिछले मुकाबले में 84 रनों की विजयी पारी खेलने वाले अभिषेक गोस्वामी ने इस मैच में भी बेहतरीन शुरुआत की और पॉवरप्ले में ही टीम को 57 रन तक पहुंचा दिया। गोस्वामी ने 10वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन स्ट्रैटेजिक टाइमआउट से ठीक पहले आउट हो गए।

    हालाँकि, गोस्वामी के आउट होने के बाद काशी की बल्लेबाज़ी थोड़ी लड़खड़ा गई और 13वें से 18वें ओवर के बीच केवल 35 रन बने और 4 विकेट गंवा दी। लेकिन अंतिम दो ओवरों में 30 रन जुटाकर टीम 173 तक पहुंचने में सफल रही। कर्ण शर्मा ने भी अर्धशतक जड़ा जबकि शुभम चौबे ने 18 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स की शुरुआत खराब रही। कप्तान शिवम चौधरी पहले ही गेंद पर आउट हो गए और आदित्य शर्मा चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद अनिवेश चौधरी और राहुल राजपाल ने पॉवरप्ले में तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को 57/1 तक पहुँचाया।

    लेकिन यहीं से काशी रुद्रास ने वापसी की। पहले शिवम मावी ने अनिवेश को आउट किया और फिर अगले ओवर में अटल बिहारी राय ने राजपाल को पवेलियन भेजा। इसके बाद स्पिनर्स ने मोर्चा संभाला और नोएडा की बल्लेबाज़ी पूरी तरह बिखर गई।

    शिवा सिंह ने अपने तीन ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट झटके । उनके साथ कर्तिक यादव ने भी जबरदस्त गेंदबाज़ी की, जिन्होंने पहले ही ओवर में विकेट लेने के बाद अपने दूसरे ओवर में तीन विकेट लेकर नोएडा की पारी को 85 रन पर समेट दिया।

    यह भी पढ़ें : यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स ने लगायी हार की हैट्रिक, आदर्श की 81 रन की जुझारू पारी बेकार

    RELATED ARTICLES

    Most Popular