Wednesday, July 16, 2025
More

    अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्यवाही,गोसाईगंज व सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में 43 बीघा एलडीए ने कराया ध्वस्त

    लखनऊ। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन टीम ने गोसाईगंज व सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान निजी विकासकर्ताओं द्वारा लगभग 43 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 05 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
    प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि रामजी लाल, नीरज व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-मलौली में लगभग 16 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह राजकुमार, शंकर व सुरेन्द्र कुमार द्वारा लगभग 03 बीघा तथा विजय मौर्या व पंकज सिंह द्वारा लगभग 08 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। वहीं, हंसराज, कल्याण सिंह, नीतू मिश्रा व अन्य द्वारा लगभग 06 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन चारों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
    प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि बृजेश दुबे व अन्य द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोनई कजेहरा में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी गयी। इस दौरान निजी विकासकर्ता द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सडक, नाली, बाउन्ड्रीवॉल आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular