लाइव टीवी एक्सप्रेस ने विनय सिंह और प्रतीक तिवारी की शानदार गेंदबाजी के दम पर एसएमआर क्लब को 11 रन से हराकर तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।
पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में लाइव टीवी एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाए। टीम की तरफ से साकेत मिश्रा ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए।
अन्य बल्लेबाजों में पीयूष कुसुमवाल ने 34 और अरविंद वर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की, जो टीम के लिए एक मजबूत शुरुआत साबित हुई।
जवाब में एसएमआर क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। एसएमआर क्लब के लिए राशिद ने शानदार 70 रन बनाए। उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के जड़े। अजय कुमार लाल ने भी 31 गेंदों पर 40 रन बनाए, लेकिन वे टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।विनय सिंह और प्रतीक तिवारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एसएमआर क्लब की बल्लेबाजी को रोकने में अहम भूमिका निभाई। विनय सिंह ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट।प्रतीक तिवारी ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट।विनय सिंह को उनकी उपयोगी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।