लखनऊ । समर विहार कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में आज लोहड़ी का पर्व बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। सभी धर्मों और समुदायों के लोगों ने मिलकर शाम 7 बजे इस पारंपरिक त्योहार का आयोजन किया।कार्यक्रम की शुरुआत अग्नि प्रज्ज्वलन से हुई, जिसे नवविवाहित जोड़े मनजीत सिंह और कमलजीत कौर (शिल्पी) तथा पुत्र रत्न प्राप्त जीतू और मोना सेठी के बेटे-बहू ने सम्पन्न किया। नई फसल की कटाई और किसानों की खुशी के प्रतीक इस पर्व पर रेवड़ी, मूंगफली, गुड़ और तिल अर्पित कर प्रसाद वितरण किया गया।

पारंपरिक गीत “सुंदर मुंदरिए” गाते हुए कॉलोनी के निवासियों ने जमकर डांस किया और लोहड़ी का आनंद उठाया। इस अवसर पर मक्के की रोटी, सरसों का साग और गुड़-तिल की मिठास ने आयोजन को और खास बना दिया।समर विहार वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह ऐबट और जनप्रिय नेता गिरीश मिश्रा ने सभी कॉलोनी निवासियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं। आयोजन में सभी की सहभागिता और उत्साह ने इसे एक यादगार शाम बना दिया।

