- यह लीग स्वर्गीय सतीश कुमार शुक्ला (पूर्व अध्यक्ष, लखनऊ फुटबॉल संघ) की स्मृति में आयोजित की जा रही है।
लखनऊ। लखनऊ फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। बहुप्रतीक्षित लखनऊ जिला फुटबॉल लीग की शुरुआत 8 जुलाई 2025 से दिलकुशा स्टेडियम में होने जा रही है। इसकी आधिकारिक घोषणा लखनऊ फुटबॉल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने गुरुवार को की।
यह लीग स्वर्गीय सतीश कुमार शुक्ला (पूर्व अध्यक्ष, लखनऊ फुटबॉल संघ) की स्मृति में आयोजित की जा रही है। आयोजन उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद शाहिद के दिशा-निर्देश में किया जाएगा, जिसे उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ की आधिकारिक अनुमति प्राप्त है।
श्री शुक्ला ने बताया कि जो भी क्लब, संस्था या विभाग इस प्रतिष्ठित लीग में भाग लेना चाहता है, वह 15 जून 2025 को सायं 6 बजे सदर बाजार (कैंट) स्थित अध्यक्ष कार्यालय में आयोजित मीटिंग में भाग ले सकते हैं। इस मीटिंग में लीग से संबंधित सभी नियम, प्रक्रिया व जानकारी साझा की जाएंगी।
इस बार की लीग खास है क्योंकि इसमें हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों व टीमों को अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा। यूपी फुटबॉल संघ ने लखनऊ फुटबॉल संघ को AIFF लॉगिन आईडी प्रदान की है, जिसके माध्यम से खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा।
महत्वपूर्ण रूप से, केवल इस लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ी ही जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे।सबसे बड़ी घोषणा यह रही कि लीग की विजेता टीम को थर्ड-डिवीजन आई-फुटबॉल लीग में क्वालिफाइंग मैच खेलने का अवसर मिलेगा, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मार्ग खुलेगा।