Wednesday, August 13, 2025
More

    लखनऊ फॉल्कंस ने यूपी टी-20 लीग के लिए एस.आर. ग्रुप, बीकेटी में लॉन्च किया अपना ऑफिशियल एंथम

    लखनऊ, संवाददाता। बीकेटी स्थित एस.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में बुधवार को यूपी टी-20 लीग में धमाल मचाने के लिए मेजबान लखनऊ फॉल्कंस टीम ने अपना ऑफिशियल एंथम लॉन्च किया।

    बीकेटी स्थित एस.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित कार्यक्रम में बोलते लखनऊ फॉल्कंस टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार।

    इस अवसर पर टीम के कप्तान एवं भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के साथ खिलाड़ी प्रियम गर्ग, कृतज्ञ कुमार सिंह, किशन सिंह, आराध्या यादव, अभिनंदन सिंह, कोच कमलकांत कनौजिया, कोच वक़ार तथा संस्थान के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान मौजूद रहे। कार्यक्रम में करीब दस हज़ार स्टूडेंट्स की मौजूदगी में एंथम का जोश देखने लायक था।

    अपने अपने चहेते प्लेयर्स को देख उत्साहित स्टूडेंट्स।

    एंथम लॉन्च के मौके पर भुवनेश्वर कुमार ने कहा, यह सीजन हमारे ऑफिशियल एंथम की तरह ही बेहद धमाकेदार होने वाला है। हमारी टीम पूरी तरह तैयार है और किसी भी चैलेंज का सामना करने के लिए रेडी है। छात्रों का उत्साह देखकर उन्होंने कहा कि लखनऊ में क्रिकेट केवल खेल नहीं, बल्कि एक जुनून और धर्म है।

    लखनऊ फॉल्कंस टीम के ऑफिशियल एंथम लॉन्च के दौरान उत्साहित स्टूडेंट्स।

    भुवनेश्वर कुमार ने छात्रों को ऑटोग्राफ दिए, उनके साथ सेल्फी ली और मैदान में क्रिकेट खेलते हुए एक शानदार शॉट लगाकर टीम के आत्मविश्वास का संदेश दिया कि इस बार यूपी टी-20 लीग का खिताब लखनऊ फॉल्कंस के नाम होगा।

    फैंस को लखनऊ फॉल्कंस टीम की जर्सी देते कप्तान भुवनेश्वर कुमार।

    इस मौके पर संस्थान के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान कहा, लखनऊ फॉल्कंस टीम को अपने बीच पाकर हम सभी बेहद उत्साहित हैं। खिलाड़ियों की तैयारी देखकर विश्वास है कि इस बार खिताब लखनऊ फॉल्कंस ही जीतेगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया और लखनऊवासियों की ओर से टीम को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।

    पूरे आयोजन के दौरान मैदान भुवी-भुवी के नारों से गूंजता रहा। उमस भरी गर्मी के बावजूद छात्र ऑटोग्राफ और तस्वीरें लेने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular