Tuesday, July 29, 2025
More

    अण्डर-19 फुटबॉल : कायम, अरहम और योग्य के गोल से लखनऊ की 3-0 से एकतरफा जीत

    लखनऊ। ग्रेटर नोएडा के सेंट जोजफ कालेज के हरियाले मैदान पर रविवार से शुरू सीआईएससीई रीजनल अण्डर-19 बालक फुटबॉल टूर्नामेंट में कायम अब्बास, अरहम हैदर और योग्य की तिकड़ी के हरफानमौला खेल और एक-एक गोल की बदौलत लखनऊ ने वाराणसी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 गोल से हराकर अगले चरण में दस्तक दे दी। सोमवार को लखनऊ और आगरा के बीच अगला मुकाबला होगा।

    खेले गये रीजनल फुटबॉल में लखनऊ के यूनिटी कालेज की ओर से कायम अब्बास ने खेल के पहले हाफ के 21वें मिनट में साथी खिलाड़ी के पास को मैदानी गोल में बदल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलायी। इसी क्रम में लखनऊ यूनिटी कालेज की ओर से अरहम हैदर ने 34वें मिनट में साथी खिलाड़ी के चतुराई भरे पास को मैदानी गोल में बदल कर लखनऊ को 2-0 स्कोर पर पहुंचा दिया जो कि पहले हाफ के अंत तक बरकरार रहा।

    खेल के दूसरे हाफ में लखनऊ टीम ने अपने डिफेंस को और ज्यादा मजबूती देते हुए प्रतिद्वंद्वी वाराणसी टीम को अपने छोटे-छोटे पास से खूब छकाया। दबाव में आती वाराणसी टीम की आक्रमकता में कमी का फायदा उठाते हुए लखनऊ टीम में शामिल लामार्टीनियर कालेज के योग्य नें 55वें मिनट में मैदानी गोल ठोकर कर टीम का स्कोर 3-0 पहुंचा दिया जो कि खेल के अंत तक बरकरार रहा। लखनऊ टीम की शानदार जीत पर यूनिटी कालेज के सचिव नजमुल हसन और लामार्टीनिसर कालेज के प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों को बधाई संदेश भेजते हुए खिताब जीतने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर लखनऊ टीम को केएन सिंह और मैनेजर आमिर अली ने टीम के खिलाड़ियों की प्रशंसा की।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular