लखनऊ। यूपी टी20 लीग सीजन-3 के 20वें मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ फाल्कन्स को 93 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
बुधवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मावेरिक्स ने अपनी चौथी जीत हासिल की और अंक तालिका में आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं मेजबान लखनऊ फाल्कन्स सात मैचों में छह अंकों के साथ अपनी स्थिति बनाए हुए है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मावेरिक्स ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद स्वास्तिक चिकारा ने 31 गेंदों में 55 रन ठोककर टीम को संभाला।
कप्तान रिंकू सिंह ने 27 गेंदों पर 57 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे। प्लेयर ऑफ द मैच’ ऋतुराज शर्मा ने मात्र 37 गेंदों में नाबाद 74 रन की विस्फोटक पारी खेली। वहीं ऋतिक वत्स ने सिर्फ 8 गेंदों पर 35 रन जोड़कर स्कोर को 230 के पार पहुंचा दिया। लखनऊ के लिए भुवनेश्वर कुमार, अक्षत पांडे, विपराज निगम और अभिनंदन सिंह को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 48 रन तक ही चार विकेट खो दिए और दबाव से उबर नहीं पाई। अंत में पूरी टीम 18.2 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। मोहम्मद सैफ ने 18 गेंदों पर 28 और समीर चौधरी ने 25 गेंदों पर 46 रन बनाकर संघर्ष जरूर किया लेकिन जीत से काफी दूर रह गए।
मेरठ के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। यश गर्ग और जीशान अंसारी ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि विजय कुमार और कार्तिक त्यागी को 2-2 सफलता मिली।