- दो सिम्तबर को होगा मुकाबला, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद
लखनऊ। लखनऊ पहली दफा भारतीय फुटबाल की दो टीमों मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच टक्कर देखेगा। मुकाबले के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मखमली घास का मैदान तैयार हो चुका है। यह मुकाबला दो सितम्बर की शाम फ्लड लाइट में खेला जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
आल इण्डिया फुटबाल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे, क्रीड़ा भारती के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह और खेल निदेशक डा. आरपी सिंह चौहान ने मंगलवार को एक साझा रूप से मीडिया को बताया कि इस मुकाबले को लेकर मुख्यमंत्री ने स्वयं रुचि दिखाी है। पिछले दिनों आल इण्डिया फुटबाल फेडरेशन के अध्यक्ष एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबालर कल्याण चौबे ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि उत्तर प्रदेश में फुटबाल का अच्छा वातावरण है। यहां फुटबाल की प्रतिभाएं भी खूब हैं। उत्तर प्रदेश में फुटबाल को बढ़ावा देने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को कई प्रस्ताव भी दिए। इन्हीं से एक प्रस्ताव था कि लखनऊ में फुटबाल काएक ऐसा का एक बड़ा मुकाबला कराया जाए जिससे यहां फुटबाल को बढ़ावा मिले। इसी के तहत यह हाईवोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है।
मुकाबले के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई हैं। फ्लड लाइट की टेस्टिंग का काम शुरू हो गया है। खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम तैयार किए जा रहे हैं। मैदान पर खिलाड़ियों के अलावा ऑफीशियल्स के लिए डग आउट बनाए जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोग इस मैच का लुत्फ उठा सकें इसके लिए बुधवार को होने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा।मोहान बागान और ईस्ट बंगाल की टीमें 31 अगस्त को लखनऊ पहुंच जाएंगी। पहली सितम्बर को दोनों टीमें स्पोर्ट्स कॉलेज में अभ्यास करेंगी। टीमें गोमतीनगर के लक्जरी होटल में रुकेंगी। उनके आने-जाने का इंतजाम कर दिया गया है।
कल्याण चौबे ने बताया कि आल इण्डिया फुटबाल फेडरेशन पूरे उत्तर प्रदेश में एक लाख फुटबाल वितरित करेगी। इसके लिए जिला संघों के माध्यम से टीम बनाई जा रही है। इन टीमों के जरिए फुटबाल का वितरण किया जाएगा। इस पर फेडरेशन का करीब 20 करोड़ रुपये खर्च है और करीब 22 लोग प्रतिभाशाली खिलाड़ी लाभान्वित होंगे।

