Thursday, October 23, 2025
More

    आईएसपीएल खिलाड़ियों को आर्थिक स्थिरता और पहचान दिला रही है : मो कैफ & आरपी सिंह

    मुंबई । भारत की पहली स्टेडियम के अंदर खेले जाने वाली टेनिस बॉल टी10 क्रिकेट लीग, इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल ) के दूसरे सीजन ने क्रिकेट और मनोरंजन के अनोखे मेल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उद्घाटन सप्ताह को न केवल क्रिकेट प्रेमियों बल्कि क्रिकेट जगत के दिग्गजों और लगभग भरे हुए ठाणे के दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से सराहना मिली। आईएसपीएल ने अपने संरचित प्रारूप, कड़ी प्रतिस्पर्धा और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान के जरिये भारत में टेनिस बॉल क्रिकेट को एक नई ऊंचाई दी है। इस सीजन में 30 लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं, और अगले सीजन के लिए 101 शहरों में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 15 फरवरी को खेला जाएगा।

    वही कमेंट्री बॉक्स से इस रोमांचक प्रतियोगिता को देख और साथ ही कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और रुद्र प्रताप सिंह ने इस लीग को मिली शानदार प्रतिक्रिया से खासे प्रभावित हैं। 2002 नेटवेस्ट सीरीज़ के नायक कैफ ने इस टूर्नामेंट की तारीफ करते हुए कहा कि यह छुपी हुई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और एक पेशेवर मंच के माध्यम से आर्थिक स्थिरता प्रदान कर रहा है।

    टेनिस बॉल क्रिकेट हमारी जड़ों में है : मोहम्मद कैफ
    कैफ ने कहा, टेनिस बॉल क्रिकेट हमारे खून में है। महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और यहां तक कि सचिन तेंदुलकर भी बड़े होने के दौरान टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते थे। सचिन तेंदुलकर तो मैचों से पहले गीली टेनिस बॉल से अभ्यास भी करते थे। यह देखकर खुशी होती है कि टेनिस बॉल क्रिकेट को अब मान्यता मिल रही है और आईएसपीएल जैसी लीग खिलाड़ियों को वह मंच और आर्थिक सहयोग प्रदान कर रही हैं, जिसके वे हकदार हैं।उन्होंने आगे कहा, आईएसपीएल युवा क्रिकेटरों के लिए एक बेहतरीन मंच है। यह न केवल उन्हें जरूरी अनुभव देता है, बल्कि बड़े स्तर के क्रिकेट जैसे प्रथम श्रेणी क्रिकेट और यहां तक कि आईपीएल के लिए भी तैयार करता है। इस लीग का अनूठा फॉर्मेट और नए नियम इसे खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए रोमांचक बनाते हैं।

    आईएसपीएल गेम-चेंजर है : आरपी सिंह
    वहीं, 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य आरपी सिंह ने आईएसपीएल को देशभर के टेनिस बॉल क्रिकेटरों के लिए एक “गेम-चेंजर बताया। उन्होंने कहा, जो भी युवा तेज गेंदबाज बनने की इच्छा रखते हैं, वे आमतौर पर टेनिस बॉल से शुरुआत करते हैं। अधिकांश क्रिकेटर गली क्रिकेट से ही आगे बढ़ते हैं, लेकिन उसे इस तरह के संगठित प्रारूप में लाना सराहनीय है।

    आरपी सिंह ने खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया को सराहा और कहा, ट्रायल, चयन और नीलामी की प्रक्रिया बहुत ही व्यवस्थित है और मुझे लगता है कि इन खिलाड़ियों के लिए इस तरह के पेशेवर और संरचित टूर्नामेंट में खेलना सौभाग्य की बात है। आईएसपीएल खिलाड़ियों को जो आर्थिक स्थिरता और पहचान दिला रही है, वह काबिल-ए-तारीफ है। पहले ये खिलाड़ी केवल अपने स्थानीय क्षेत्र तक सीमित रहते थे और उनके पास कोई आर्थिक सुरक्षा नहीं थी, लेकिन अब यह बदलाव हो रहा है।

    गली क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय मंच तक
    कैफ और आरपी सिंह ने अपनी पुरानी यादें साझा करते हुए बताया कि उन्होंने भी अपने शुरुआती दिनों में टेनिस बॉल क्रिकेट खेला था।कैफ ने कहा,मैंने अपने शुरुआती दिनों में इलाहाबाद में टेनिस बॉल क्रिकेट खेला। जाहिर है, यह किसी बड़े स्टेडियम में नहीं था, बल्कि गली-मोहल्ले में खेलते थे। बारिश होते ही हम घर के अंदर नहीं बैठते थे, बल्कि तुरंत बाहर आकर क्रिकेट खेलना शुरू कर देते थे। टेनिस बॉल क्रिकेट के नियम हर जगह अलग-अलग होते हैं, लेकिन यही सीमाएँ आपको बेहतर खिलाड़ी बनाती हैं।

    वहीं, आरपी सिंह ने कहा,रायबरेली से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक का मेरा सफर लंबा रहा, लेकिन इस दौरान मैंने टेनिस बॉल क्रिकेट से भी बहुत कुछ सीखा। इसमें टीम बॉन्डिंग का महत्व समझ में आता है और चूंकि छोटी टीमें होती हैं, तो रोमांच हमेशा चरम पर रहता है। किसी भी क्रिकेटर को क्रिकेट का पहला असली आनंद टेनिस बॉल क्रिकेट से ही मिलता है।

    ये भी पढ़ें : प्रणव सिंह और वासु रूहेल्ला के दमदार प्रदर्शन से जेके स्पोर्ट्स की बड़ी जीत

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular