विद्यार्थी मन मुताबिक कर सकते है विषयों का चयन
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई शिक्षा नीति लाकर देश के छात्र-छात्राओं को अपना पंसदीदा विषय पढ़ने की आजादी दी है। नई शिक्षा नीति लागू होने से विद्यार्थी अपने मन के मुताबिक विषयों का चयन कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताया।
उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री स्वाती सिंह ने मंगलवार को खरगापुर स्थित हेरिटेज एकेडमी विद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि आज बच्चे अपने पसंदीदा विषय लेकर पढ़ने के लिए आजाद हैं। अगले कुछ सालों में नई शिक्षा नीति सभी स्कूलों में लागू हो जाएगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति के बहुआयामी लाभ बताए। इससे पहले उन्होंने स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया। वहीं, स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर अपनी शानदान प्रस्तुति दी।
2047 में भारत को होगा विकसित देश
यह भी पड़े- महलों और हवेलियों में फाइव स्टार सुविधा वाले होटल खोलने की तैयारी
इस मौके पर स्वाती सिंह ने देश की आजादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। आज भारत समर्थ, समरस एवं शक्तिशाली भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने तय कि है कि आजादी की 100वीं वर्षगांठ यानी 2047 में भारत को विकसित देश में रूप में स्थापित करेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि 2047 में विकसित देशों के पंक्ति में भारत सबसे आगे भी होगा।
भारत की स्थिति आज अन्य देशों से बहुत अच्छी
पूर्व मंत्री ने सतत विकास लक्ष्य में भारत की वर्तमान स्थिति का जिक्र किया। कहा, संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में अगले 15 वर्षों के लिए सतत विकास लक्ष्य निर्धारित किये गए थे। इसके तहत 17 लक्ष्य तय किए गए, जिन्हें 2030 तक प्राप्त करने पर सहमति बनी। इनमें बेहतर शिक्षा, गरीबी का खात्मा, कोई भूखा न रहे, लैंगिक समानता समेत उन 17 लक्ष्यों को प्राप्त करने में सभी देश लग गए।
जिसमें भारत की स्थिति आज अन्य देशों से बहुत अच्छी है और 2030 तक हम उन निर्धारित लक्ष्यों को जरूर प्राप्त लेंगे। उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण प्रांगण नहीं है यहां से भारत का भविष्य बनने वाला है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि स्कूल प्रबंधन और अभिभावक इन 17 सतत विकास लक्ष्य के प्रति बच्चों को जागरूक करें।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक विनोद राय, डॉ रजनीश राय पूर्व छात्र नेता इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रधानाचार्य सुरभि राय, अमित राय, अंकित सिंह, रघुराज प्रताप सिंह एवं श्री अभिनव सिंह आदि उपस्थित थे।