लखनऊ, रघुबीर शर्मा। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम रहा। बारिश की वजह से पहला सत्र धुलने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया-ए ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 337 रन बना लिए। लियन स्कॉट (नाबाद 47 रन),जॉश फिलिपे (03) रन बना कर क्रीज पर है।
कॉन्स्टास और केलावे का शानदार खेल
ऑस्ट्रेलिया-ए के ओपनर सैम कॉन्स्टास ने 144 गेंदों में 109 रन की तूफानी शतक जड़ा और 10 चौकों व 3 छक्कों की मदद से भारत-ए की गेंदबाजी को मुश्किल में डाला। उन्होंने अपने साथी कैंपबेल केलावे (88 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 198 रन की बड़ी साझेदारी की। कॉन्स्टास के विपरीत, केलावे ने तेज़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 53 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनकी पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। दोनों ने मिलकर भारतीय तेज गेंदबाजों, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद और गुरनूर बरार को कोई मौका नहीं दिया।
भारत-ए की गेंदबाज़ी फ्लॉप, हर्ष दुबे ने दिलाई वापसी
भारत-ए के गेंदबाजों में केवल हर्ष दुबे ही प्रभावी दिखे। उन्होंने 21 ओवर में 88 रन देकर 3 अहम विकेट लिए, जिसमें कॉन्स्टास का बड़ा विकेट भी शामिल था। दिन के आखिरी सत्र में भारत-ए ने कुछ वापसी की। गुरनूर बरार ने केलावे को आउट किया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया-ए ने 26 रन के अंदर 4 विकेट खो दिए।दुबे ने कॉन्स्टास और लियम स्कॉट (47) को आउट किया, जबकि खलील अहमद ने ओलिवर पीक को चलता किया।
कॉनली-स्कॉट की साझेदारी ने संभाली पारी
मुश्किल समय में कूपर कॉनली (70 रन, 12 चौके, 1 छक्का) और स्कॉट ने पांचवें विकेट के लिए 109 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया-ए को फिर से मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया-ए एक बड़ा स्कोर बनाकर भारत-ए पर दबाव बनाने की कोशिश करेगा। वहीं, भारत-ए को मैच में वापसी करने के लिए जल्द से जल्द बाकी बचे 5 विकेट लेने होंगे।

