Tuesday, October 21, 2025
More

    पीकेएल-12 : पटना की लगातार तीसरी जीत, पुनेरी पल्टन को 11 अंक से हराकर प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार रखीं

    नई दिल्ली। पटना पाइरेट्स ने त्यागराज इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 99वें मैच में पुनेरी पल्टन को 38-27 के अंतर से हरा दिया। यह पटना की लगातार तीसरी जीत है जबकि शीर्ष-2 के लिए स्थान सुरक्षित करा चुकी पल्टन को लगातार दूसरी हार मिली है। इस जीत के साथ पटना ने प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार रखीं हैं।

    पटना की जीत में एक बार फिर अयान (17) हीरो रहे। इसके अलावा मिलन दहिया ने 6 अंक लिए जबकि डिफेंस में नवदीप ने तीन और दीपक ने दो अंक लिया। पल्टन ने इस मैच में अपना बेंच स्ट्रेंथ खिलाया, जिसका नेतृत्व सचिन (4) ने किया लेकिन सुपर सब के तौर पर स्टुअर्ट सिंह (5) ने प्रभावित किया।

    पल्टन ने 3-1 की लीड के साथ शुरुआत की लेकिन पटना ने जल्द ही स्कोर 4-4 कर दिया और फिर 6-4 की लीड ले ली। इस बीच पल्टन ने दूसरी बार अयान का शिकार कर लिया। दीपक ने हालांकि सचिन को लपक उन्हें रिवाइव करा लिया। फिर अंकित ने नबी को आउट कर पटना को 8-5 की लीड दिला दी। साथ ही पल्टन के लिए सुपर टैकल भी आन कर दिया। ब्रेक के बाद राकेश ने अयान को सुपर टैकल कर लिया।

    इसके बाद पटना ने फिर से पल्टन को सुपर टैकल की स्थिति में डाला और इस बार अबिनेश ने अंकित को लपक स्कोर 9-9 कर दिया। इसके बाद पल्टन ने दो अंक की लीड ले ली। अगली रेड पर अयान ने इस सीजन में 200 रेड प्वाइंट्स पूरे किए। इसके बाद पटना ने न सिर्फ स्कोर बराबर किया बल्कि अयान ने उसे लीड भी दिला दी। यहां पल्टन के लिए सुपर टैकल आन था औऱ नवी ने अयान को लपक हाफटाइम तक पल्टन को 15-13 से आगे कर दिया।

    मिलन ने हालांकि हाफटाइम के बाद अयान को रिवाइव करा लिया। अबकी बार पटना ने पल्टन को मौका नहीं दिया और आलआउट लेकर 18-16 की लीड ले ली। आलइन के बाद अयान ने इस सीजन का 11वां सुपर-10 पूरा किया। इस बीच पटना ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए 6 अंक की लीड ले ली और साथ ही पल्टन के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। 30 मिनट बाद पटना 25-19 से आगे थे और पल्टन के दो खिलाडी मैट पर थे।

    ब्रेक के बाद पटना ने दूसरा आलआउट लेते हुए 29-19 की लीड ले ली। पांच मिनट बीतने के बाद भी पटना ने 10 की लीड बनाए रखी थी। इस बीच अयान ने डू ओर डाई रेड पर सचिन को आउट कर पल्टन को फिर से सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया लेकिन स्टुअर्ट ने उसे इससे निकाल लिया। इस बीच मिलन ने मल्टीप्वाइंटर के साथ पल्टन को दो खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया। लीड भी 12 की हो चुकी थी।

    स्टुअर्ट ने एक अंक लेकर इस स्थिति का टाला और फिर दो अंक की रेड के साथ स्कोर 26-35 कर दिया लेकिन अयान ने इसका जवाब मल्टीप्वांटर से दिया औऱ अपनी टीम को प्लेआफ की दौड़ में बनाए रखा है। अब अगर उसे प्लेआफ में पहुंचना है तो उसे अपने आगे के सभी मैच जीतने होंगे।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular