Wednesday, October 22, 2025
More

    पीकेएल-12: तेलुगू टाइटंस की लगातार चौथी जीत, यूपी योद्धाज को 5 प्वाइंट से हराया

    चेन्नई । भरत हुड्डा और विजय मलिक के शानदार प्रदर्शन की मदद से तेलुगू टाइटंस ने रविवार को यहां एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 65वें मैच में यूपी योद्धाज को 40-35 से हरा दिया।

    तेलुगू टाइटंस के 12 मैचों में सातवीं जीत के बाद 14 अंक हो गए हैं और वो अंकातालिका में मजबूती के साथ तीसरे नंबर पर कायम है। टाइटंस की यह लगातार चौथी जीत है। वहीं, यूपी योद्धाज को 11 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा है। टीम की यह लगातार तीसरी हार है।

    इस मुकाबले में टाइटंस के लिए भरत हुड्ड् ने 14 और विजय मलिक ने नौ प्वाइंट लिए जबकि यूपी के लिए भवानी राजपूत ने सर्वाधिक 16 अंक जुटाए।

    तेलुगू टाइटंस ने यूपी योद्धाज के खिलाफ इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की और शुरुआती मिनटों में खुद को आगे रखा। टाइटंस ने विजय मलिक और भरत हुड्ड् के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपनी लीड को बरकरार रखा। लेकिन नौवें मिनट में गुमान सिंह के सुपर रेड की मदद से यूपी योद्धाज ने खुद को ऑलआउट होने से बचा लिया। इसके बावजूद तेलुगू टाइटंस ने पहले दस मिनट के खेल में 13-10 की लीड कायम कर ली।

    टाइटंस ने हालांकि अगले ही मिनट में यूपी योद्धाज को ऑलआउट कर दिया और छह प्वाइंट की लीड के साथ स्कोर को 17-11 तक पहुंचा दिया। टाइटंस ने आगे भी अपनी लीड को बरकरार रखा और 15वें मिनट तक लीड को नौ प्वाइंट तक पहुंचा दी। इसके साथ ही तेलुगू टाइटंस ने पहले हाफ की समाप्ति तक छह प्वाइंट की लीड को कायम रखते हुए स्कोर को 22-16 से अपने पक्ष में रखा।

    दूसरा हाफ शुरू होने के बाद यूपी योद्धाज के लिए भवानी राजपूत ने इस सीजन का अपना दूसरा सुपर-10 पूरा कर लिया। इसके साथ ही यूपी योद्धाज ने तेलुगू टाइटंस को ऑलआउट की ओर धकेल दिया। लेकिन तेलुगू ने मैच के 24वें मिनट में सुपर टैकल करके खुद को ऑलआउट होने से बचा लिया और लीड को मबजूत कर ली।

    लेकिन अगले ही मिनट में गुमान सिंह ने फिर से टाइटंस को ऑलआउट की कगार पर धकेल दिया। इसी बीच, तेलुगू के भरत हुड्ड ने अपना सुपर-10 पूरा कर लिया। इसी बीच, यूपी योद्धाज ने तेलुगू को ऑलआउट कर दिया और मैच में वापसी कर ली। 30वें मिनट तक तेलुगू टाइटंस के पास सिर्फ तीन प्वाइंट की लीड रह गई थी और स्कोर 30-27 का था।

    सुपर-10 पूरा करने के साथ ही भरत ने पीकेएल में अपने 700 रेड प्वाइंट भी पूरे कर लिए। 35वें मिनट तक टाइटंस की टीम 33-29 से आगे थी। अंतिम मिनटों में टाइटंस ने हालांकि मैच का अपना चौथा सुपर टैकल करके दो प्वाइंट और अर्जित कर लिए और टीम फिर से लीड में आ गई।

    टाइटंस एक बार फिर से ऑलआउट की कगार पर पहुंच गई। लेकिन प्रभुल्ल जावरे ने अकेले ही टाइटंस को ऑलआउट होने से बचा लिया। अंतिम रेड में भरत हुड्डा ने एक प्वाइंट और लेकर तेलुगू टाइटंस को 4-35 से जीत दिला दी।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular