Tuesday, October 21, 2025
More

    PKL सीजन 12: 29 अगस्त से आगाज़, पहले मुकाबले में भिड़ेंगे तेलुगू टाइटंस व तमिल थलाइवाज़

    •  मेज़बान शहर के रूप में विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली की वापसी 

    मुंबई । प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) अपने 12वें सीज़न के साथ 29 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रही है। यह सीज़न देशभर के कबड्डी प्रेमियों के लिए जबरदस्त रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर होगा। इस बार मुकाबले चार शहरों — विशाखापट्टनम (वीईजेग), जयपुर, चेन्नई और दिल्ली- में खेले जाएंगे और हार बार की तरह इस बार भी देश की 12 सर्वश्रेष्ठ टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।

    टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार को विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम से होगी, जहां उद्घाटन मुकाबले में तेलुगू टाइटंस का सामना तमिल थलाइवाज़ से होगा। उसी दिन दूसरा मैच बेंगलुरु बुल्स और पुनेरी पलटन के बीच खेला जाएगा।

    शनिवार, 30 अगस्त को तेलुगू टाइटंस फिर एक बार मैदान पर उतरेंगे, इस बार यूपी योद्धाज के खिलाफ खेल रहे होंगे। इस दिन का दूसरा मुकाबला यू मुम्बा और गुजरात जायंट्स के बीच होगा।

    “सुपर संडे” यानी रविवार को दर्शकों को फिर दो बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे-पहले मैच में तमिल थलाइवाज़ और यू मुम्बा आमने-सामने होंगे, जबकि दिन का दूसरा मुकाबला मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच होगा। इस तरह लीग के शुरुआती तीन दिन ही धमाकेदार मुकाबलों से भरपूर रहेंगे।

    विशाखापट्टनम की मेजबान के तौर पर वापसी इस सीज़न का एक खास आकर्षण है, जहां सात साल बाद प्रो कबड्डी का आयोजन हो रहा है। इससे पहले इस शहर में सीज़न 1, 3 और फिर आखिरी बार सीज़न 6 (2018) में मुकाबले हुए थे। इस ऐतिहासिक वापसी के साथ विशाखापत्तनम एक बार फिर भारतीय कबड्डी के नक्शे पर चमकेगा।

    इसके बाद 12 सितंबर से एक्शन शिफ्ट होगा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में। यहां पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे-दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम बेंगलुरु बुल्स, और फिर तमिल थलाइवाज़ बनाम बंगाल वॉरियर्स के बीच। जयपुर का प्रो कबड्डी में विशेष स्थान है। सीज़न 10 के दौरान यहीं पर लीग का ऐतिहासिक 1000वां मुकाबला खेला गया था।

    तीसरा चरण चेन्नई के एसडीएटी मल्टीपर्पज़ इंडोर स्टेडियम में 29 सितंबर से शुरू होगा। पहले दिन यूपी योद्धाज और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला होगा। दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी और हरियाणा स्टीलर्स आमने-सामने होंगे। खास बात यह है कि इस मैच में स्टार रेडर नवीन कुमार अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलते नज़र आएंगे।

    लीग चरण का समापन दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा, जो 13 अक्टूबर से शुरू होगा। इस चरण में दर्शकों को ज़बरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस चरण की शुरुआत पटना पाइरेट्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स और यू मुम्बा बनाम यूपी योद्धाज जैसे दिलचस्प मुकाबलों के साथ होगी।

    इस बार लीग चरण का अंत ट्रिपल हेडर मुकाबलों के साथ किया जाएगा, यानी हर दिन तीन-तीन मैचों का रोमांच, जिससे कबड्डी फैन्स को भरपूर मनोरंजन मिलेगा। इसके बाद टूर्नामेंट प्लेऑफ़ चरण में प्रवेश करेगा, जिसकी तिथियाँ बाद में घोषित की जाएंगी।

    प्रो कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर और मशाल स्पोर्ट्स के बिज़नेस हेड श्री अनुपम गोस्वामी ने इस मौके पर कहा, “सीज़न 12 प्रो कबड्डी लीग की विकास यात्रा में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है। मल्टी-सिटी फॉर्मेट के ज़रिए हम ना केवल देशभर के कबड्डी प्रेमियों तक पहुंच बना रहे हैं, बल्कि उन क्षेत्रों में भी वापसी कर रहे हैं, जहां इस खेल को गहराई से पसंद किया जाता है। हमें विशाखापत्तनम लौटकर बहुत खुशी हो रही है। यह वापसी हमारी उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है कि हम कबड्डी को उसके मूल दर्शकों के और करीब लाना चाहते हैं।”

    अखिल भारतीय कबड्डी महासंघ (AKFI) की मान्यता और मार्गदर्शन में, मशाल स्पोर्ट्स और जियोस्टार ने मिलकर प्रो कबड्डी लीग को भारत की सबसे सफल खेल लीगों में शुमार कर दिया है। इस लीग ने न केवल भारत के पारंपरिक खेल कबड्डी को नया जीवन दिया है, बल्कि इसके खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहचान दिलाई है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular