Tuesday, August 12, 2025
More

    29 अगस्त को लखनऊ भर में एक ही दिन पौधरोपण अभियान चलेगा

    लखनऊ। लखनऊ जिला प्रशासन, लोक भारती एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से हरिशंकरी (पीपल, बरगद, पाकड़) रोपण को लेकर कार्ययोजना बैठक का आयोजन जिलाधिकारी सभागार, कैसरबाग में किया गया। बैठक में तय किया गया कि 29 अगस्त को लखनऊ के सभी 10 नगर पंचायतों के वार्डों, गोमती एवं कुकरेल नदी के किनारे स्थित गांवों तथा बख्शी का तालाब क्षेत्र के 98 गांवों में एक ही दिन पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान हरिशंकरी पौधों का रोपण बड़े पैमाने पर किया जाएगा और सभी की जिम्मेदारियां स्पष्ट रूप से निर्धारित की गईं।

    बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हरिशंकरी न केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा और हरियाली का उपहार भी है। हम चाहते हैं कि यह अभियान जन आंदोलन का रूप ले। लोक भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि यह सिर्फ पौधे लगाने का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि प्रकृति से जुड़ने और लखनऊ को हरित बनाने का संकल्प है। सभी संगठनों की भागीदारी इस अभियान को ऐतिहासिक बनाएगी।

    क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी ने नगर पंचायतों के लिए अधिशासी अधिकारियों तथा ब्लॉकों के लिए विकासखंड अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी, लोक भारती, गायत्री परिवार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पतंजलि, आर्ट ऑफ लिविंग, ब्रह्माकुमारी, व्यापार मंडल, अधिवक्ता परिषद सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विशेष रूप से हरिशंकरी के संरक्षक नरेंद्र सिंह, संयोजक गोपाल ओझा (गायत्री परिवार), डॉ. सुधीर सिंह (आरएसएस), अतुल मिश्रा (बीकेटी), उमाकांत गुप्ता, रणंजय सिंह, डॉ. लवकुश पटेल, विपिन सक्सेना एवं गजेंद्र जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

    सभी नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं, विद्यालयों, कॉलेजों, व्यापारियों एवं स्वयंसेवकों से अपील की गई कि वे 29 अगस्त को इस महाअभियान में भाग लेकर लखनऊ को हरियाली से आच्छादित करने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम का संचालन लोक भारती के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख श्रीकृष्णा चौधरी एवं डीएफओ सितांशु पांडेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन लोकभारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular