Saturday, January 24, 2026
More

    पंडित जमन लाल शर्मा की पुण्यतिथि पर खिलाड़ियों ने अर्पित की पुष्पांजलि

    लखनऊ। पद्मश्री ओलंपियन पंडित जमन लाल शर्मा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में केडी सिंह बाबू सोसायटी द्वारा नेशनल कॉलेज ग्राउंड पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया।

    इस दौरान एक प्रदर्शनी मैच केडी सिंह बाबू सोसायटी व 60 इंजीनियर आर्मी के बीच खेला गया। इसमें 60 इंजीनियर आर्मी ने 2-0 से जीत दर्ज की। विजेता टीम की ओर से प्रदीप व संतोष ने गोल दागे।

    इस अवसर पर सोसायटी के सचिव सुजीत कुमार ने पंडित जमन लाल शर्मा के द्वारा हॉकी द्वारा किये गए अमूल्य योगदान पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संजय तिवारी, मुकुल लाल साह, इमरानुल हक, गुरतोष पांडेय, खुर्शीद अहमद, अविनाश श्रीवास्तव, एमएस बोरा, सिराज आलम व अन्य मौजूद रहे।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular