Sunday, January 25, 2026
More

    डीएडी की जीत में चमके पुनीत, हिमालयन क्लब 12 रन से हारा

    लखनऊ। मैन ऑफ द मैच पुनीत वाधवानी ( नाबाद 80) की अगुवाई में धारदार बल्लेबाजी के सहारे डीएडी स्पोर्ट्स ने द्वितीय श्री राजेश सिंह मेमोरियल नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के गुरुवार रात को खेले गए मैच में हिमालयन क्लब को 12 रन से हराया।

    पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर डीएडी स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 181 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज पुनीत वाधवानी ने 62 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से नाबाद 80 रन की पारी खेली। उदय सिंह ने 35 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से 48 रन और राशिद ने 17 गेंदों पर 6 चौके की सहायता से नाबाद 34 रन का योगदान दिया। हिमालयन क्लब से मो.सैफू, राजेंद्र कुमार व मुन्ना भाई को एक-एक विकेट मिले।

    पढ़ें : अभिषेक राय के शतक से गुरुगोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज फ़ाइनल में

    जवाब में हिमालयन क्लब निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सका। टीम से धीरज अग्रवाल (47) ने सर्वाधिक रन बनाए। उनके अलावा जीशान (39), नूर (25) व अजीम रहमान (नाबाद 18) ही टिक कर खेल सके। डीएडी स्पोर्ट्स से आफाक ने तीन जबकि सत्य प्रकाश ने दो विकेट हासिल किए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular