Saturday, August 30, 2025
More

    राजस्थान देश का प्रमुख खनिज संपदा युक्त प्रदेश, सोना-चांदी से लेकर मेसेनरी स्टोन तक 82 तरह के खनिज उपलब्ध

    रिर्पोट- सिद्धार्थ जैन 
    जयपुर। राज्य सरकार द्वारा मिनरल एक्सप्लोरेशन कार्य को गति देने के उद्देश्य से खनन ब्लाकों की योजनावद्ध तरीके से नीलामी की जा रही है। इसी कड़ी में खान एवं भूविज्ञान विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त ने गुरुवार को झालाना स्थित जियोलोजिकल सर्वें ऑफ इंडिया के संग्रहालय में प्रदर्शित संरक्षित चट्टानों, खनिजों, जीवाश्मों और राजस्थान की खनिज संपदा के मानचित्रीकरण का अवलोकन किया।
    इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आर्कियन, टर्शियरी, मेसोजोइक और अरावली युग सहित अरबों वर्षों की भूविज्ञानिक विरासत के चलते राजस्थान देश का प्रमुख खनिज संपदा युक्त प्रदेश है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में विभिन्न प्रकार के खनिजों के विपुल भण्डारों को देखते हुए ही इसे म्यूजियम ऑफ माइन्स कहा जाता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सीसा-जस्ता, सोना-चांदी, कॉपर-आयरन ओरे, लाइमस्टोन के साथ ही 82 तरह के खनिज चिन्हित किये जा चुके है और इनमें से 57 खनिजों का प्रमुखता से खनन किया जा रहा है।
    प्रदेश में मिल रहे है अत्यधिक महत्वपूर्ण खनिज
    प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि प्रदेश में रेयर अर्थ एलिमेंट सहित सामरिक और आज की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण खनिज मिले हैं। इसके साथ ही कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का उत्पादन भी हो रहा है। उन्होंने जीएसआई संग्रहालय में खनिजों, जीवाश्मों, और नक्शों के संरक्षण, प्रदर्शन, और डॉक्यूमेंटेशन की सराहना की और इसे उपयोगी बताया।
    इस मौके पर जीएसआई के निदेशक भूविज्ञान एमवाई खांडे और भूविज्ञानी त्रिपर्णा घोष ने संग्रहालय में प्रदर्शित राजस्थान के भूवैज्ञानिक मानचित्र, बीजीसी चट्टानों के नमूनों, आर्कियन युग से लेकर टर्शियरी युग तक की विभिन्न चट्टानों और खनिजों के नमूनों को दिखाने के साथ ही उनकी विकास यात्रा की जानकारी दी।
    बता दें कि राजस्थान में 3 अरब वर्ष से भी अधिक पुराने बीजीसी चट्टानों, आर्कियन युग से लेकर टर्शियरी युग तक की विभिन्न चट्टानों के साथ ही अरावली श्रृंखला, दिल्ली सुपरग्रुप, विंध्यन वेल्ट और मारवाड़ युग की खनिज और खनिज चट्टाने उपलब्ध हैं। जीएसआई के संग्रहालय के अवलोकन के दौरान एडीजी आलोक जैन और एसजी सुशील हुड्डा भी उपस्थित रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular