Wednesday, October 22, 2025
More

    17वीं बार टूटा आरसीबी का विराट सपना

    इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराया ।

    अहमदाबाद। आईपीएल के 17वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना लिया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का एक बार फिर चैंपियन बनने का सपना टूट गया। इस दौरान विराट कोहली बेहद निराश दिखे। हार के बाद विराट कोहली ने पहले तो खिलाड़ियों से हांथ मिलाया और कुछ खिलाड़ियों को गले लगाया, इसके बाद उन्होंने स्टाम्स बेल्स गिरा दिए।

    अब 24 मई को क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से राजस्थान में फाइल के लिए जंग होगी। मैच जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में रविवार (26 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।

    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए।

    आरसीबी से विराट कोहली ने 33, फाफ डुप्लेसिस ने 17, कैमरन ग्रीन ने 27, रजत पाटीदार ने 34, महिपाल लोमरोर ने 32 और दिनेश कार्तिक ने 11 रन बनाए। राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिए। आवेश खान ने 44 रन देकर 3 विकेट लिए। अश्विन ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए।

    राजस्थान रॉयल्स ने 173 रन के टारगेट को 19 ओवर में हासिल कर लिया। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। रियान पराग ने 36 रन बनाए। शिरमोन हेटमायर ने 26 रन बनाए।

    रोवमैन पॉवेल 16 रन बनाकर नाबाद रहे। रविचंद्रन अश्विन बगैर खाता खोले नाबाद रहे। बेंगलुरु के लिए मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। लॉकी फर्ग्युसन, कर्ण शर्मा और कैमरन ग्रीन ने 1-1 विकेट लिए।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular