रिपोर्ट – सिद्धार्थ जैन
जयपुर। जवाहर कला केन्द्र में चल रहे ‘नटराज महोत्सव’ के दूसरे दिन शनिवार को रंगायन सभागार में नाटक ‘गोल्डन जुबली’ का प्रभावशाली मंचन हुआ। प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की कहानी ‘एक फिल्म कथा’ पर आधारित इस नाटक का निर्देशन सौरभ नायर ने किया। दो घंटे की यह प्रस्तुति दर्शकों को 80-90 के दशक के फिल्मी रेट्रो युग में ले गई। नाटक में गीत-संगीत की लाइव प्रस्तुति ने इसकी प्रभावशीलता को और बढ़ा दिया।
नाटक की कथा राकेश और रंजना की एक साधारण
प्रेमकहानी के इर्द-गिर्द बुनी गई है, लेकिन इसकी प्रस्तुति एक फिल्म की पटकथा के रूप में होती है, जिसमें कभी के सुपरस्टार रहे ‘कुमार साहब’ को मुख्य भूमिका में लिया जाता है। गुमनामी में जा चुके कुमार साहब के पास एक लेखक यह कहानी लेकर आता है और उन्हें फिर से रुपहले पर्दे पर लौटाने की कोशिश करता है। लेखक इस नाटक का सूत्रधार भी है, जो दर्शकों को पूरी कहानी से जोड़ता है।
नाटक में राकेश एक अमीर घर से ताल्लुक रखता है जबकि रंजना गरीब परिवार की लड़की है। राकेश रंजना को कुछ गुंडों से बचाता है और यहीं से दोनों के बीच प्रेम पनपता है। खलनायक सुरेन्द्र सिंह की रंजना में दिलचस्पी से कहानी में नाटकीय मोड़ आता है। अंत में सुरेन्द्र का नौकर लाखन, जिससे वह अमानवीय व्यवहार करता था, उसे गोली मार देता है। नाटक का अंत दर्शकों पर छोड़ दिया जाता है, जिससे वे खुद तय करें कि राकेश और रंजना की कहानी का भविष्य क्या होगा।
नटराज महोत्सव का दूसरा दिन रंगायन सभागार में सजीव नाट्य मंचन के नाम रहा
यह नाटक न केवल एक प्रेम कहानी कहता है, बल्कि समाज में मौजूद वर्ग भेद और सामाजिक कुरीतियों पर भी व्यंग्य करता है। वहीं, कुमार साहब इस फिल्म में काम करने को तैयार हो जाते हैं और उनकी आंखों में फिर से सुपरहिट फिल्म देने की उम्मीदें तैरने लगती हैं।
रविवार को होगा संवाद और एक्सपर्ट सत्र
महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को सुबह 11 बजे अभिनेता कुमुद मिश्रा, शुभ्रज्योति बरत और गोपाल दत्त रंगमंच पर संवाद सत्र में हिस्सा लेंगे। वहीं, शाम 4 बजे अभिनेता आदिल हुसैन ‘एक्टर्स प्रोसेस’ विषय पर एक्सपर्ट सत्र लेंगे। शाम 7 बजे सुमित व्यास के निर्देशन में नाटक ‘पुराने चावल’ का मंचन होगा।