Monday, November 3, 2025
More

    सीनियर वर्ग में कायम अब्बास जूनियर में रजा बने चैम्पियन

    • वार्षिक खेल दिवस पर बालिकाओं ने भी किया दमदार प्रदर्शन
    • यूनिटी कॉलेज का भव्य खेल दिवस समारोह सम्पन्न

    लखनऊ। हुसैनाबाद स्थित यूनिटी कॉलेज का वार्षिक खेल दिवस शनिवार को आयोजित किया गया।वार्षिक खेलकूद में एथलेटिक्स के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। बालक सीनियर वर्ग में कायम अब्बास जैदी को तीन स्वर्ण और चार रजत के साथ चैम्पियन का खिताब मिला। वहीं जूनियर वर्ग में मोहम्मद रजा ने 4 स्वर्ण जीतकर चैम्पियन बने। बालिका जूनियर और सीनियर वर्ग में भी रोमांचक मुकाबले हुए।

    इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सैयद कमर हसन रिज़वी ने मुख्य अतिथि के रूप में की। उनके स्वागत में कॉलेज सचिव नजमुल हसन रिज़वी, संयुक्त सचिव डॉ एम तल्हा, प्राचार्य दीपक मर्विन मैथ्यूज़, उप-प्राचार्य सचिन्द्र भारती तथा प्रबंध समिति के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

    इसी क्रम में एनसीसी बटालियन और चारों हाउस की छात्र एवं छात्राओं की टुकड़ियों ने अनुशासन और तालमेल से भरपूर मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।

    अपर नर्सरी और प्राथमिक वर्ग के नन्हे-मुन्नों ने फुटबॉल थीम पर मनमोहक ड्रिल प्रस्तुत की, जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद इंटर हाउस एथलेटिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

    विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन के अवसर पर सचिव नजमुल हसन रिज़वी ने मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सैयद कमर हसन रिज़वी का आभार प्रकट किया तथा विद्यार्थियों, शिक्षकों और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।

    एथलेटिक्स परिणाम : शॉट-पुट में कायम अब्बस जैदी को स्वर्ण, अबू सुफियान को रजत और मोहम्मद अली को कांस्य पदक। लॉग जम्प में वकार को स्वर्ण पदक, अली जाफर को रजत पदक और मोहम्मद अमीन को कांस्य पदक।

    100 मीटर दौड़ में कायम अब्बस जैदी को स्वर्ण पदक, जैनुल इमाम को रजत पदक और वकार को कांस्य पदक मिला। 200 मीटर दौड़ में कायम अब्बास जैदी को स्वर्ण पदक, जैनुल को रजत पदक और वकार को कांस्य पदक मिला। 800 मीटर दौड़ में मोहम्मद अमीन को स्वर्ण पदक,कायम अब्बस को रजत पदक और अयान हैदर को कांस्य पदक मिला।

    1500 मीटर दौड़ में मोहम्मद अमीन को स्वर्ण पदक, अयान को रजत पदक और जैनुल इमाम को कांस्य पदक मिला। जूनियर बालक वर्ग में मोहम्म्द रजा को चार स्वर्ण, आले इमाम को दो स्वर्ण और मोहम्मद शुजा को एक स्वर्ण पदक मिला।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular