लखनऊ। मैन आफ द मैच सौरव (103 रन, 101 गेंद, 14 चौके) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 21वीं बीबीडी सी डिवीजन क्रिकेट लीग में रूद्रांश क्रिकेट क्लब ने गुजराल क्रिकेट क्लब को 135 रनों से करारी शिकस्त दी।
जीजीएस स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान पर खेले गए मुकाबले में रूद्रांश क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 290 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
सलामी बल्लेबाज गौरव चौहान (8) और शौर्य भट्ट (9) जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद क्रीज पर उतरे विकास यादव और सौरव ने पारी को मजबूती दी। दोनों के बीच दमदार साझेदारी हुई। विकास यादव ने 54 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए, जबकि दूसरे छोर पर सौरव ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए 101 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 103 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा दिव्यांशु स्वरूप ने 24 और शौर्य प्रताप सिंह ने 38 रन का योगदान दिया।
गुजराल क्रिकेट क्लब की ओर से तुषार राजदूत और अंशुमन मिश्रा ने दो-दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजराल की टीम रूद्रांश के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी और 40 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना पाई। राज द्विवेदी (14), एके रंजन (34) और देवराज बघेल (35) ही कुछ देर टिक सके। रूद्रांश क्लब से आदित्य यादव, अशु गुप्ता और सत्यम सिंह ने दो-दो विकेट लेकर टीम की जीत को आसान बना दिया।

