Wednesday, August 20, 2025
More

    सानिध्य बने चैंपियन,अनुरुद्ध को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी

    • आदर्श भसीन मेमोरियल आइटा चैपियनशिप सीरीज (सीएस-7) अंडर-18 टेनिस टूर्नामेंट में एसडीएस टेनिस अकादमी से पवन सागर ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का जताया आभार।

    लखनऊ। शीर्ष वरीय उत्तर प्रदेश के सानिध्य धर द्विवेदी ने आदर्श भसीन मेमोरियल आइटा चैपियनशिप सीरीज (सीएस-7) अंडर-18 टेनिस टूर्नामेंट में दमदार खेल व शानदार रणनीति के सहारे बालक वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस (स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी) टेनिस अकादमी द्वारा गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पीएन सिंह (गन्ना व चीनी आयुक्त, यूपी) व विशिष्ट अतिथि पीयूष वर्मा (आईएफएस, एमडी पिकअप एवं विशेष सचिव औद्योगिक विकास,यूपी) ने पुरस्कार वितरित किए। अंत में एसडीएस टेनिस अकादमी से पवन सागर ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का आभार जताया।

    ये भी पढ़ें : यूपी की आशी शमसेरी ने उलटफेर कर बालिका एकल के खिताब से एक जीत दूर

    आज बालक एकल फाइनल में सानिध्य धर द्विवेदी ने दो घंटे चले मैच में उत्तर प्रदेश के सातवीं वरीय अनुरुद्ध कुमार को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी।सानिध्य ने इस मैच में शानदार फोरहैंड शॉट व नेट पर उम्दा खेल दिखाते हुए पहला सेट जीत लिया। इसके बाद दूसरे सेट में भी सानिध्य ने जीत दर्ज की। सानिध्य ने मैच में बेहतरीन कोर्ट कवरेज का नजारा पेश किया और उम्दा सर्विस का नजारा पेश किया। हालांकि अनुरुद्ध ने उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular