Saturday, January 24, 2026
More

    फिल्म ‘WELCOME-3’ में अक्षय कुमार के साथ धमाल मचाने आयेंगे संजय दत्त व अरशद वारसी

    बॉलीवुड अभिनेत्री अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ के प्रमोशन में व्यस्त है। इसके अलावा उन्होंने अपनी सबसे बड़ी हिट और कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसी बीच अक्षय के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। अक्षय जल्द ही अपनी हिट फ्रेंचाइजी ‘वेलकम’ के तीसरे भाग की भी शूटिंग शुरू करेंगे।

     

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का टाइटल पहले ‘वेलकम टू द जंगल’ रखा गया था। हालांकि अब चर्चा है कि मेकर्स ने इसे ‘WELCOME-3’ का नाम दिया है। मजेदार बात यह है कि ‘WELCOME-3’ में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त और अरशद वारसी भी नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ के पूरा होने के बाद शुरू की जाएगी। फिल्म का निर्देशन कौन करेगा अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।

    फिल्म ‘WELCOME’ एक हिट फिल्म है । इस फिल्म के दोनों पार्ट दर्शकों को खूब पसंद आए थे। ‘वेलकम बैक’ में अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम को कास्ट किया गया था। इस फिल्म का तीसरा पार्ट 8 साल बाद आ रहा है। ‘WELCOME-3’ 2024 के आखिर में या 2025 की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं की गई है लेकिन मेकर्स जल्द ही फिल्म की घोषणा करेंगे। इस बीच, अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ इस शुक्रवार यानी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular