लखनऊ । महातीर्थ प्रयागराज त्रिवेणी के जल से लखनऊ के प्राचीन शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेगा। श्री बुद्धेश्वर धाम मंदिर, बाबा मनकामेश्वर और ओंकारेश्वर महादेव का भव्य जलाभिषेक करेगा।पावन सावन मास सृष्टि के पालक और संहारक भगवान शिव को अर्पित है।
पवित्र सावन माह में जनसेवक राजा भाई और अनेक संत, महात्मा व श्रद्धालु लखनऊ से चलकर 12 जुलाई को प्रयागराज जा रहे हैं। वहां पूजन अर्चन कर त्रिवेणी से गंगा जल लेकर वापस होंगे। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थलों पर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत होगा।
यात्रा में शामिल सभी संत महात्मा यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुरोहित कल्याण बोर्ड की स्थापना का आग्रह करेंगे।जलाभिषेक के बाद संत महात्मा यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुरोहितों संतों की पेंशन लागू करने की भी मांग करेंगे।