Friday, October 24, 2025
More

    बीबीडी बैडमिंटन अकादमी की सोनाली सिंह ने महिला युगल में जीता स्वर्ण पदक

    हैदराबाद। तेलंगाना बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित योनेक्स सनराइज आल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आयोजन 8 से 15 मई तक हैदराबाद में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बीबीडी बैडमिंटन अकादमी की स्टार खिलाड़ी सोनाली सिंह ने दमदार प्रदर्शन करते हुए महिला युगल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तर प्रदेश और अकादमी का मान बढ़ाया।

    महिला युगल के रोमांचक फाइनल में सोनाली सिंह ने अपनी जोड़ीदार अमृता प्रतमेष के साथ मिलकर दिया भीमैया और बरूणी परष्वा की जोड़ी को 12-21, 22-20, 21-12 से मात दी। शुरुआत में पहला गेम गंवाने के बाद सोनाली और अमृता की जोड़ी ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा और तीसरा गेम अपने नाम किया। उनकी दृढ़ता, रणनीतिक कौशल और बेहतरीन तालमेल ने उन्हें टूर्नामेंट का चैंपियन बना दिया।

    इस उपलब्धि पर सोनाली सिंह ने कहा, अमृता के साथ यह स्वर्ण जीतना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण है। मैं अपने कोच, जोड़ीदार और बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी की अपार सहयोग भावना के लिए बेहद आभारी हूं। यह जीत मुझे भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा देती है।

    बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के लिए यह उपलब्धि गौरव का विषय है, जो अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ कोचिंग के दम पर लगातार चैंपियनों को तैयार कर रही है।

    सोनाली की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास, अध्यक्ष डा. नवनीत सहगल (चेयरमैन, प्रसार भारती), सचिव डा. सुधर्मा सिंह एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने उन्हें और उनकी जोड़ीदार को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular