Friday, October 24, 2025
More

    खेल दिवस समारोह : आदित्य व उदिशा 200 मी.दौड़ में बने चैंपियन

    लखनऊ। एसडीएसएन पब्लिक स्कूल द्वारा रविवार को आयोजित स्कूल के वार्षिक खेल दिवस समारोह में 100 मी.रेस में निखिल व राखी ने पहला स्थान हासिल किया। आदित्य व उदिशा 200 मी.दौड़ में चैंपियन बने।

    रविवार को वार्षिक खेल दिवस समारोह की शुरुआत एसडीएसएन पब्लिक स्कूल, छोटा भरवारा गोमतीनगर के परिसर में स्कूल संस्थापक बाबू जगजीवन प्रसाद को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इसके बाद 100 मी. व 200 मी.दौड़ के साथ अन्य कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

    समारोह के मुख्य अतिथि डॉ आनंद किशोर पांडेय (निदेशक स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया) एवं अन्य सम्मानित अतिथि सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर जावेद आलम, पूनम गौतम, लखबीर चावला, ऋचा खन्ना, प्रेरना मित्रा, जयंत चौधरी, आरसी सेंगर, एसडीएसएन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कृष्ण मुरारी, एसडीएसएन पब्लिक स्कूल की निदेशिका श्रीमती तान्या कृष्ण मुरारी और प्रिंसिपल अवनी कमल ने पुरस्कार वितरित किए।

    एसडीएसएन पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेल दिवस समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

    रविवार को हुई स्पर्धाओं में बालक 100 मी. में निखिल पहले, अमान दूसरे व फैजान तीसरे जबकि बालिका 100 मी. में राखी पहले, पल्लवी दूसरे व सृष्टि मौर्या तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 200 मी.दौड़ में बालकों में आदित्य को पहला, अंकुर को दूसरा व आयुष यादव को तीसरा स्थान मिला जबकि बालिकाओं में उदिशा, मुस्कान व आर्या क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।


    इसके अलावा रिले रेस में अंकुर यादव, प्रिंस रस्तोगी, रवि व अभिनव की जोड़ी चैंपियन बनी। स्लो साइकिल रेस में आयुष यादव, बालिका ट्राई लेग रेस में रितिका व श्रद्धा और बालक ट्राई लेग रेस में सौरभ व आर्यन को पहला स्थान मिला।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular