Wednesday, August 20, 2025
More

    श्रीमहंत देव्यागिरी ने देखी दि केरला स्टोरी,पिक्चर हॉल में जय श्रीराम और हर हर महादेव के गूंजे जयघोष 

    दर्जनों महिलाएं व पुरूष भी संग गए देखने

    लखनऊ। श्रीमनकामेश्वर मठ-मंदिर की श्रीमहंत देव्यागिरी जी महाराज ने फैजाबाद रोड स्थित क्राऊंन माल के पिक्चर हॉल में सोमवार को दि केरला स्टोरी फिल्म देखी।
    उनके साथ में कई साध्वियां व ग्रहस्थ महिलाओं व पुरूषों ने भी फिल्म देखी। इस दौरान जय श्रीराम और हर हर महादेव के जयघोष गूंजें।
    यह भी पड़े 

    देश के अत्याधुनिक स्टेशनों में शामिल होगा अयोध्या

    श्रीमहंत देव्यागिरी ने डालीगंज, गोमती तट पर फिल्म देखने आए सभी दर्शकों में मंदिर का प्रसाद भी बाटा। शो देखने के बाद उन्होने फिल्म पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि माता-पिता और अभिभावकों की भी चाहिए कि घर के बच्चों और बच्चियों को अपने घर्म के बारे मे बताए, जिससे कि वह किसी के बहकावें में  न आ सके।
    यह भी पड़े  
    श्रीमहंत ने कहा कि मुख्यमंत्री से मेरा आग्रह है कि बच्चियों को यह फिल्म दिखाने के लिए जगह-जगह या पार्टवाईस व्यवस्था करनी चाहिए जिससे वे देखे और जागरूक हो सके। वे सुरक्षित रह सके।
    यह भी पड़े 

    अब मूकबधिर बच्चे भी सुन व बोल पायेंगे

    उन्होंने माता-पिता के लिए भी कहा कि यह सत्य है कि वे अपनी बच्चियों को संस्कार दे और अपने सनातन धर्म के बारे में बताए। हमे एक दिन गुरूकुल पद्धति की ओर लौटना होगा। श्रीमहंत ने कहा कि ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए जिससे समाज जागरूक हो सके, असलियत को समझे और सर्तक हो सके।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular