Monday, January 12, 2026
More

    लखनऊ में एसटीपीआई का स्टार्टअप-इंडस्ट्री मीट : इनोवेशन, इन्वेस्टमेंट और आईटी ग्रोथ पर जोर

    लखनऊ। शुक्रवार को ताज होटल में एसटीपीआई द्वारा स्टार्टअप/इंडस्ट्री मीट एवं इन्वेस्टर कनेक्ट प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें आईटी इंडस्ट्री, स्टार्टअप्स, इन्वेस्टर्स और नीति निर्माताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, सहयोग और ग्रोथ पर विचार-विमर्श रहा।उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. जी.एन. सिंह (सलाहकार, मुख्यमंत्री), प्रो. एम.एल.बी. भट्ट (निदेशक, कैंसर संस्थान लखनऊ), नेहा जैन (विशेष सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स), रवि रंजन (एमडी, यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन) सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

    डॉ. प्रवीण कुमार द्विवेदी ने बताया कि एसटीपीआई के 68 केंद्रों में से 60 टियर-2 और टियर-3 शहरों में हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में 10.67 लाख करोड़ रुपये का आईटी/आईटीईएस निर्यात दर्ज किया गया, जिसमें यूपी का योगदान 47,887 करोड़ रहा।

    लखनऊ में मेडटेक सेंटर के तहत 55 स्टार्टअप्स कार्यरत हैं और 17 पेटेंट दर्ज किए गए।एनजीआईएस योजना से देशभर में 686 स्टार्टअप्स को लाभ मिला, जिसमें यूपी के 75 स्टार्टअप शामिल हैं। वक्ताओं ने हेल्थटेक, मेडटेक, फार्मा और रिस्पांसिबल एआई पर जोर दिया। डॉ. जी.एन. सिंह ने 2047 तक उत्तर प्रदेश को 6 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में स्टार्टअप्स और आईटी की भूमिका पर बल दिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular