Wednesday, October 22, 2025
More

    यूपी योद्धाज की जोरदार वापसी, तमिल थलाइवाज को 32-31 से हराया

    नई दिल्ली। यूपी योद्धाज ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन में अपनी लय वापस पा ली है। त्यागराज इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए अपने 15वें मैच में, यूपी की टीम ने बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए तमिल थलाइवाज को 32-31 के मामूली अंतर से मात दी। इस जीत के साथ यूपी योद्धाज ने अंक तालिका के शीर्ष-8 में जगह बना ली है।

    यूपी की जीत के हीरो रेडिंग में गुमान सिंह (8 अंक) और गगन गौड़ा (6 अंक) रहे, जबकि डिफेंस में हितेश (7 टैकल अंक) ने शानदार प्रदर्शन किया। 15 मैचों में यह यूपी की छठी और लगातार दूसरी जीत है। वहीं, तमिल थलाइवाज को इतने ही मैचों में नौवीं हार का सामना करना पड़ा है। थलाइवाज की ओर से अर्जुन देसवाल (7 अंक) और डिफेंस में सागर राठी (5 टैकल अंक) ने अच्छा खेल दिखाया।

    यूपी ने मैच की अच्छी शुरुआत की। गगन ने लगातार दो सफल रेड से टीम को तीन मिनट बाद 4-3 से आगे कर दिया। इसके बाद डिफेंस ने शफागी को डैश करके स्कोर 6-3 किया। थलाइवाज के भवानी ने ‘डू ओर डाई’ रेड पर पांच के डिफेंस में अंक लेकर वापसी की कोशिश की।

    गगन ने एक और बोनस अंक लेकर यूपी को फिर बढ़त दिलाई, लेकिन 10 मिनट बाद स्कोर 8-8 से बराबर हो गया। ब्रेक के बाद गगन के बोनस से यूपी फिर आगे हुई, लेकिन थलाइवाज ने यूपी को ऑलआउट कर दिया। हालांकि, ऑल-इन के बाद डिफेंस ने शफागी को लपक कर यूपी की वापसी का संकेत दिया।

    गुमान ने भी बोनस लिया। यूपी विशेष रूप से ‘डू ओर डाई’ रेड पर डिफेंसिव रणनीति पर काम कर रही थी। इसी रणनीति के तहत डिफेंस ने शफागी को डैश किया। इसके बाद हितेश ने देसवाल को लपक कर थलाइवाज को बड़ा झटका दिया। हॉफ-टाइम के बाद गुमान ने ‘सुपर रेड’ के साथ न सिर्फ स्कोर 16-17 किया बल्कि थलाइवाज को ‘सुपर टैकल’ की स्थिति में ला दिया।

    इसके बाद हितेश ने पहले शफागी और फिर कंडोला को लपक कर थलाइवाज को सिर्फ एक खिलाड़ी तक सीमित कर दिया। यूपी ने जल्द ही ऑलआउट लेकर 22-21 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली। गुमान के शानदार एस्केप के बाद हितेश ने देसवाल को लपक कर अपना ‘हाई-5’ पूरा किया।

    इस बीच, गुमान और भवानी ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर 26-22 किया। फिर गुमान ने मल्टी-पॉइंटर के साथ थलाइवाज को ‘सुपर टैकल’ की स्थिति में धकेल दिया, हालांकि देसवाल ने अपनी टीम को इस स्थिति से बाहर निकाला।

    फासला अब घटकर 2 अंक का रह गया था। हालांकि, यूपी के डिफेंस ने अगली रेड पर देसवाल का शिकार कर लिया। भवानी ने सागर को बाहर कर स्कोर 30-26 किया और फिर हितेश ने शफागी को ‘बैकहोल्ड’ कर फासला 5 का कर दिया। थलाइवाज ने ‘सुपर टैकल’ कर फासला 3 का किया। लेकिन यूपी के डिफेंस ने आशीष को लपक कर फासला फिर 4 का कर दिया। थलाइवाज ने एक और ‘सुपर टैकल’ किया, लेकिन आखिर में वे सिर्फ एक अंक से मैच हार गए।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular