लखनऊ। नगराम थाने पर तैनात उपनिरीक्षक राम आसरे गुप्ता 40 वर्ष पुलिस सेवा कर रिटायर हो गए । नगराम थाने पर कार्यक्रम का आयोजन कर फूल माला पहनाकर उन्हें विदाई दी गई।
मूल रूप से कानपुर देहात भोगनीपुर थानांतर्गत पुखरायां निवासी राम आसरे गुप्ता 1984 में सिपाही पर भर्ती होकर पुलिस सेवा शुरू की थी । सन् 2020 प्रोन्नति पाकर उपनिरीक्षक बने गुप्ता झांसी जनपद से ट्रांसफर होकर नगराम थाने पर 2022 से बतौर उपनिरीक्षक तैनात रहे । रविवार के दिन रिटायर होने पर थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई ।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक दया शंकर द्विवेदी,उपनिरीक्षक अमित वंशल,रविन्द्र कुमार, नारायण प्रसाद दुबे,मुख्य आरक्षी राम कुमार मिश्रा,अंबिकेश तिवारी,सिपाही विजय पाल,शैलेन्द्र यादव,अमरजीत,उमेश कुमार,सतेंद्र कुमार सिंह व महिला आरक्षी मोनिका, रूचि सहित थाना स्टाफ व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।