Wednesday, October 22, 2025
More

    लखनऊ में होगी 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप

    • उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में होगा आयोजन
    • केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 26 से 30 मार्च तक खेले जाएंगे मुकाबले
    • चैंपियनशिप के दौरान हैंडबॉल के दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का होगा सम्मान

    लखनऊ। पिछली विजेता हरियाणा, उपविजेता आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी (हिमाचल प्रदेश) और मेजबान उत्तर प्रदेश सहित कुल 30 टीमें नवाबों के शहर लखनऊ में होने वाली 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में खिताब के लिए चुनौती पेश करने उतरेंगी।

    उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में इस चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप के सभी मैच 26 से 30 मार्च 2025 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस चैंपियनशिप के दौरान हैंडबॉल के दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा।

     

    आयोजन को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन दास, उपाध्यक्ष प्रदीप राय एडवोकेट और आयोजन सचिव अमित पाण्डेय ने बताया कि लीग-कम-नॉकआउट आधार पर होने वाली इस चैंपियनशिप की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।

    चैंपियनशिप में 30 राज्यों की टीमों से कुल 550 खिलाड़ी एवं अधिकारी लेंगे भाग 

    चैंपियनशिप के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चार कोर्ट तैयार किए जाएंगे। मुख्य कोर्ट स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में बनाया जाएगा, जबकि तीन आउटडोर कोर्ट स्टेडियम के मैदान पर तैयार किए जाएंगे। महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने जानकारी दी कि चैंपियनशिप में भाग लेने वाली 30 टीमों को आठ पूल में विभाजित किया जाएगा, जिनमें से प्रत्येक पूल की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी।इसके पश्चात प्री क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों का आयोजन होगा। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में 30 राज्यों की टीमों से कुल 550 खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग लेंगे।उन्होंने कहा कि पिछले संस्करण में हरियाणा ने खिताब जीता था, जबकि हिमाचल प्रदेश की आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी उपविजेता रही थी।

    उन्होंने आगे बताया कि इस चैंपियनशिप के दौरान उत्तर प्रदेश के उन हैंडबॉल खिलाड़ियों का सम्मान होगा जिन्होंने एशियन गेम में प्रतिभाग के साथ अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में पदक जीते है। इसके अलावा जीवन यापन को लेकर आर्थिक संकट का सामना कर रहे खिलाड़ियों को सहायता भी प्रदान की जाएगी।

    एसोसिएशन के आयोजन सचिव अमित पाण्डेय ने कहा कि चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पुख्ता की जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लखनऊ ने इस वर्ष जनवरी में आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर (कांटिनेंटल फेज – एशिया) जैसी प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप की सफल मेजबानी की थी। इसके अलावा, लखनऊ कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और दक्षिण एशियाई हैंडबॉल चैंपियनशिप की भी मेजबानी कर चुका है।
    पिछली बार की शीर्ष आठ टीमें:- 1: हरियाणा, 2 : आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी, 3 : उत्तर प्रदेश, 4: दिल्ली, 5 : राजस्थान, 6 : गुजरात, 7 : महाराष्ट्र, 8 : झारखंड।

    प्रतिभागी टीमें :– 1: आंध्र प्रदेश, 2. आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी(हिमाचल प्रदेश), 3. आसाम, 4. बिहार, 5. चंडीगढ़, 6. छत्तीसगढ़, 7. दमन- दीव, 8. दिल्ली, 9. गुजरात, 10. हरियाणा, 11. जम्मू-कश्मीर, 12. झारखंड, 13. कर्नाटक, 14. केरल, 15. लक्षद्वीप, 16. महाराष्ट्र, 17. मध्य प्रदेश, 18. एमएचए, 19. ओडिशा, 20. पंजाब, 21. राजस्थान, 22. स्पोर्ट्स कैसल अकादमी, 23. तमिलनाडु, 24. तेलंगाना, 25. उत्तर प्रदेश, 26. पश्चिम बंगाल, 27. यशस्वी हैंडबॉल अकादमी, 28. अरुणाचल प्रदेश, 29. पुड्डुचेरी, 30. त्रिपुरा ।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular